Pisces Weekly Horoscope 28 july to 3 August 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 28 जुलाई- 3 अगस्त 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मीन राशि वालों के लिए यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.


बात करें मीन (Meen Rashi) की तो, यह राशिचक्र की आखिरी और बारहवीं राशि है, जिसके स्वामी गुरु हैं. ज्योतिष के अनुसार 28 जुलाई से 3 अगस्त तक का समय मीन राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा.


यह सप्ताह आपको पद-प्रतिष्ठा दिलाने वाला साबित होगा और साथ ही कई अच्छी चीजें होंगी. नौकरी के कई अवसर मिलेंगे और धन का प्रवाह बढ़ेगा. जानते हैं मीन राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


मीन राशि साप्ताहिक राशिफल (Meen Saptahik Rashifal 2024)



  • सप्ताह की शुरुआत (Week Starting) शुभता और सौभाग्य लिए हुए है. आपको करियर और बिजनेस (Career and Business) से जुड़ी लंबी या छोटी दूरी की यात्रा (Traveling) करनी पड़ सकती है. यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होगी.

  • यदि आप रोजी-रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं तो आपकी यह चिंता किसी दोस्त (Best friend) की मदद से दूर हो सकती है. आपको नौकरी (Job) के लिए कहीं से अच्छा ऑफर (Offer) आ सकता है. यदि आपके घर-परिवार में किसी सदस्य के साथ अनबन चल रही थी तो वह किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मध्यस्थता से खत्म हो जाएगी और आपके स्वजनों के साथ रिश्ते पटरी पर आ जाएंगे.

  • सप्ताह के मध्य (Mid Week) में आप अपने बिजनेस (Business) को आगे बढ़ाने के लिए व्यावसायिक गतिविधियों में कुछ नया प्रयोग कर सकते हैं. खास बात यह कि आपके द्वारा लिया गया जोखिम (Risk) आपको लाभ देकर जाएगा. आपके धन का प्रवाह भी बढ़ जाएगा. व्यवसाय में नया भागीदार आपसे हाथ मिला सकता है. 

  • नौकरी पेशा (Employed Person) वालों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे. वीकेंड में कामकाजी महिलाओं (Weekend Working Woman) के लिए विशेष रूप से शुभ साबित होने वाला है. उनका ऑफिस (Office) में कद और पद बढ़ेगा. घर-परिवार से जुड़ी मुश्किलें दूर होंगी. .

  • प्रेम संबंध की दृष्टि से आपके लिए अनुकूल है. प्रेमी (Love Partner) के साथ आपकी अच्छी तालमेल (Tuning) देखने को मिलेगी. लोग आपकी जोड़ी की तारीफ करते हुए नजर आएंगे. वैवाहिक जीवन (Married Life) में भी खुशियां बनी रहेंगी. ससुराल पक्ष से विशेष सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा.


ये भी पढ़ें: Libra Weekly Horoscope (28 July-3 Aug 2024): तुला के लिए शुभ रहेंगे आने वाले 7 दिन, पढ़ें अपना वीकली राशिफल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें