Pisces Weekly Horoscope 15 to 22 December 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 15 से 22 दिसंबर 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मीन राशि वालों के लिए यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.
बात करें मीन (Meen Rashi) की तो, यह राशिचक्र की आखिरी और बारहवीं राशि है, जिसके स्वामी गुरु हैं. ज्योतिष के अनुसार 15-22 दिसंबर तक का समय मीन राशि वालों के लिए मिलाजुला फलदायी रहने वाला है. आइए जानते हैं मीन राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
मीन राशि साप्ताहिक राशिफल (Meen Saptahik Rashifal 2024)
- सप्ताह का शुरुआती समय आपके लिए मिलाजुला साबित होगा. नौकरी पेशा वालों के लिए समय मध्यम फलकारी बना हुआ है. ऐसे में उन्हें ऑफिस में लोगों की छोटी-मोटी बातों का तूल देने की बजाय सचेत होकर अपने कार्य को करना चाहिए. किसी भी सहकर्मियों पर आंख मूंदकर विश्वास न करें और अपने कार्य को स्वयं बेहतर तरीके से पूरा करने का प्रयास करें.
- आपका तबादला अनचाही जगह पर हो सकता है या फिर किसी कार्य की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. बिजनेसमैन के लिए सप्ताह का मध्य के बजाय वीकेंड का समय अत्यधिक शुभ साबित होगा. आप बाजार में आई तेजी का लाभ उठाने में कामयाब होंगे. यदि आपने पूर्व में किसी प्लानिंग में धन निवेश कर रखा है तो आपको उससे बड़े लाभ की प्राप्ति संभव है.
- लंबे समय से अटके हुए कार्य के पूरा होने का योग बनेगा. आय से संबंधित दिक्कतें दूर होंगी. नौकरी पेशा वाले के अतिरिक्त आय के स्रोत बनेंगे और संचित धन में वृद्धि होगी. रिश्ते-नाते की दृष्टि से आपके लिए शुभ साबित होगा.
- घर-परिवार से जुड़ी जो भी समस्याएं बीते कुछ समय से आपकी चिंता का बड़ा कारण बन रही थीं, उनका काफी हद तक समाधान निकल आएगा. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता बनी रहेगी. प्रेमी (Love Partner) के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे. वैवाहिक जीवन (Married Life) सुखमय बना रहेगा.
ये भी पढ़ें: Aquarius Weekly Horoscope (15 to 22 Dec 2024): कुंभ राशि साप्ताहिक राशिफल, आएंगी छोटी-मोटी अड़चने
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.