Pisces Weekly Horoscope February 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 16 से 22 फरवी 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मीन राशि वालों के लिए यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.


बात करें मीन (Meen Rashi) की तो, यह राशिचक्र की आखिरी और बारहवीं राशि है, जिसके स्वामी गुरु हैं. ज्योतिष के अनुसार 16-22 फरवरी तक का समय मीन राशि वालों के लिए मिलाजुला फलदायी रहने वाला है. आइए जानते हैं मीन राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


मीन राशि साप्ताहिक राशिफल (Meen Saptahik Rashifal 2025)


सप्ताह की शुरुआत मीन राशि वालों के लिए शुभता और लाभ लिए हुए है. किसी बड़ी सफलता से आपके उत्साह, ऊर्जा और आत्मबल में वृद्धि होगी. आपका आत्मबल (Confidence) बढ़ेगा, जिसकी बदौलत ऑफिस में अपना बेस्ट देने में कामयाब रहेंगे. करियर-बिजनेस (Career-Business) से जुड़ी की गई यात्रा मनचाहा लाभ प्रदान करेगी.


नौकरी पेशा वालों के इनकम के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे. कामकाजी महिलाओं को की किसी बड़ी उपलब्धि के चलते उनका न सिर्फ ऑफिस बल्कि घर परिवार में भी सम्मान बढ़ेगा. कार्यस्थल पर सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा. यदि आप लंबे समय से अपने पैतृक संपत्ति को आगे बढ़ाने की योजना बना रहे थे तो आपकी यह ख्वाहिश पूरी हो जाएगी.


बिजनेस में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा. प्रॉपर्टी से जुड़े मसलों का हल निकल आने पर आप राहत की सांस लेंगे. वीकेंड में सत्ता सरकार से जुड़े किसी व्यक्ति की मदद से लंबे समय से अटका काम पूरा हो जाएगा. प्रेम संबंध मजबूत होंगे. प्रेमी (Love Partner) के साथ सुखद समय व्यतीत करने के अवसर प्राप्त होंगे. वैवाहिक जीवन सुखमय बनी रहेगी.


ये भी पढ़ें: Aquarius Weekly Horoscope 2025: कुंभ राशि साप्ताहिक राशिफल, कोई मनचाही मुराद होगी पूरी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.