Pisces Weekly Horoscope 28 October to 3 November 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मीन राशि वालों के लिए यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.
बात करें मीन (Meen Rashi) की तो, यह राशिचक्र की आखिरी और बारहवीं राशि है, जिसके स्वामी गुरु हैं. ज्योतिष के अनुसार 28 अक्टूबर-3 नवंबर तक का समय मीन राशि वालों के लिए मिलाजुला साबित होगा. आइए जानते हैं मीन राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
मीन राशि साप्ताहिक राशिफल (Meen Saptahik Rashifal 2024)
- सप्ताह का शुरुआत मिलाजुला रहने वाला है. आपको कुछ एक ऐसी स्थिति से गुजरना पड़ सकता है, जिसमें लोगों के सामने आपको स्वयं की सफाई देनी पड़ सकती है तो कभी अपने आगे बढ़ाए कदम पीछे करने पड़ सकते हैं. इन सबके बीच आपके अपने आपके साथ मजबूती के साथ खड़े रहेंगे, जिनकी मदद से आपको कठिन परिस्थितियों से उबरना आसान हो जाएगा.
- नौकरी पेशा वालों को पर्व-त्योहार (Festival Season) पर मिलने वाले बोनस Bonus का सही उपयोग करना होगा. बिजनेसमैन कोई अन्य बिजनेस शुरू करने की दिशा में कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं. बिजनेस से जुड़ी की गई यात्रा (Traveling) शुभ और मनचाहा फल देने वाली साबित होगी. अच्छो दोस्त भी न सिर्फ आपके द्वारा लिए गए फैसले (Decision) के साथ खड़े रहेंगे बल्कि तन, मन और धन से सहयोग भी प्रदान करेंगे.
- सप्ताह के मध्य (Mid Week) संतान की ओर से कोई सुखद समाचार की प्राप्ति हो सकती है. घर-परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे. तीर्थ एवं देव दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा. रिश्ते-नाते की दृष्टि से सामान्य (Normal) रहने वाला रहने वाला है.
- यदि आप समाजसेवा से जुड़े हैं तो आपको सम्मानित किया जा सकता है. प्रेम-संबंध को प्रगाढ़ करने के लिए पार्टनर के भावनाओं की कद्र करें तथा छोटी-मोटी बातों को तूल न दें. जीवनसाथी (Life Partner) की खराब सेहत आपकी चिंता का विषय बन सकती है.
ये भी पढ़ें: Aquarius Weekly Horoscope (28 Oct to 3 Nov 2024): कुंभ साप्ताहिक राशिफल, अचानक आ सकती है कोई बड़ी जिम्मेदारी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.