Pisces Weekly Horoscope: इस सप्ताह सभी के साथ तालमेल बना कर चलना होगा. गलत डॉक्यूमेंट लगाकर किसी प्रकार लाभ लेने का मन में विचार आए तो उसे तत्काल डिलीट कर दें. विवादों एवं सभी प्रकार के अनैतिक कार्यों से दूर रहें. अंतरिक्ष में ग्रहों कि स्थिति सिर पर हीटनेस को बढ़ा रही है, ऐसे में क्रोध पर संयम रखें. वरिष्ठ लोगों से मार्गदर्शन मिलेगा. यदि आपसे कोई आर्थिक मदद की उम्मीद लेकर आता है, तो उसकी विश्वसनीयता को परख कर ही धन दें. मन को स्थिर रखें. इधर-उधर भटकने न दें, मन की स्थिरता आपको और अधिक मेहनत करने की ओर प्रोत्साहित करेगी और मन का भटकाव आपको गलत रास्ते में ले जा सकता है.मन के भटकने की स्थिति में - गणेश जी के मंदिर जाकर दर्शन करें और उनका आर्शीवाद लें.


आर्थिक एवं करियर- इस सप्ताह क्रिएटिविटी वाले कामों में फोकस करना है. स्वयं की मार्केटिंग भी करनी है. महिलाओं के आपसी विवाद में आपको बीच में मध्यस्थ बनने की आवश्यकता नहीं है, यह मामला घर का हो या फिर आफिस का दोनों ही जगह अपने काम से काम रखें. धन आए या न आए लेकिन आपको अपनी ईमानदारी नहीं छोड़नी होगी. व्यापार में यदि कोई आपको शॉर्टकट बताए तो दूर ही रहिएगा. सप्ताह मध्य में उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन मिलेगा. सरकारी नौकरी में प्रयासरत लोगों को सफलता हाथ लग सकती है.


स्वास्थ्य- यूरिन से संबंधित दिक्कत होने की आशंका है. इसलिए पानी का सेवन खूब करते रहें. बाहर की बनी वस्तुएं न खाएं गैस्ट्रिक समस्या हो सकती है. पेट की तकलीफ काफी समय से है तो डॉक्टर से संपर्क करें. बीमारी के प्रति आपकी सतर्कता भविष्य में आने वाली परेशानियों से बचा सकती है, अतः इसके प्रति सचेत रहें. यह सप्ताह इतना अधिक कष्ट कारक नहीं है. यात्राएं अधिक करने का मौका मिल सकता है. ऐसे में बाय रोड यात्रा करने वाले दुर्घटना के प्रति अलर्ट रहें और सड़क के नियमों का पालन करते हुए गाड़ी की गति पर नियंत्रण रखें. 


परिवार एवं समाज- इस सप्ताह यदि घर में किसी जन्मदिन पड़े तो उसे खूब हर्षोल्लास के साथ मनाएं. घर में गेस्ट आ सकते हैं, उनके साथ समय व्यतीत करके आनन्द की प्राप्त होगी. मित्र मंडली लगातार बढ़ती नजर आ रही है. सामाजिक कार्यों पर भी फोकस करना होगा. किसी जरूरतमंद महिला के लिए भोजन की व्यवस्था करें. माता-पिता को दूर की यात्रा पर भेजने से बचें. घर में दादी-बाबा का आर्शीवाद लें. उन्हें कोई गिफ्ट लाकर दें. सुख-समृद्धि के साधन बढ़ेंगें वाहन खरीदने की सोच रहें हो तो लेने का प्लान बना सकते हैं. इस सप्ताह आपको अपनी बात रखने का पूरा मौका मिलेगा,अपनी दिल की बात दूसरों से शेयर कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:
Name Astrology Tips: इन 'अक्षर' से शुरू होता है जिन लोगों का नाम, नहीं मानते हैं हार, बिना मदद के  हासिल करते हैं जीवन में बड़ा मुकाम


Cancer Weekly Horoscope : कर्क राशि वालों को उनका नेचर पहुंचाएगा सफलता की बुलंदियों पर, तनाव न लें