Pisces Weekly Horoscope: मन को प्रफुल्लित रखें, जिम्मेदारियों को तनाव न समझें. जिम्मेदारियों का आनन्द लें क्योंकि ईश्वर सौभाग्यशालियों को बड़ी जिम्मेदारी देता है. किसी की भी बुराई न करें और न ही सुने. छोटी-छोटी खुशियों और आनंद लेने के लिए तैयार रहें. यह प्रसन्नता आपको कार्य करने की ऊर्जा प्रदान करेगी. थोड़ा समय निकाल कर खुद की स्कैनिंग करें और उसमें ये देखने का प्रयास करें कि आपकी कमियां क्या है. कम से कम एक कमी को दूर करने का प्रयास करें. जो समस्याएं आएंगी उनको बुद्धिमानी से अगर टैकल किया जाए तो काम बन सकते हैं. जोश में होश खो देने से कार्य बिगड़ सकता है.
आर्थिक एवं करियर- इस सप्ताह जटिल कार्यों के कारण कुछ तनाव हो सकता है, लेकिन धैर्य के साथ आपको कार्य करते रहना है. सहयोगियों की मदद से कार्य पूर्ण होगा. पेपर या इंटरव्यू में जाने वाले अपनी पूरी तैयारी के साथ जाना चाहिए क्योंकि ग्रहीय स्थितियां सफलता दिलाने वाली बन रही है. कोई भी कंफ्यूजन हो तो उसका निराकरण करके ही जाएं. तरह-तरह के व्यवधान आपके कार्यों के विलम्ब से होने का कारण बन सकते हैं. जिसके कारण गलती होने की संभावना बढ़ जाएगी. आपको थोड़ी देर काम बंद करके परेशानियों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए. गपशप करके दिन बर्बाद नहीं करना चाहिए. समय बहुत कीमती है, इसलिए केवल ऑफिस के कामों पर ही फोकस करें.
स्वास्थ्य- इस सप्ताह पौष्टिक डाइट को अधिक महत्व दें. कड़ी मेहनत करने के लिए आहार अच्छा लेना अनिवार्य है. स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बढ़ सकती हैं. शारीरिक और मानसिक रूप से अत्यधिक थकान महसूस करेंगे. बाहर के खान-पान पर जोर न दें, इसकी वजह से गैस और एसिडिटी की समस्या परेशान करेगी. व्यायाम, योग तथा मेडिटेशन को अपनी दिनचर्या में शामिल करें. नकारात्मक परिस्थितियों की वजह से स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है. ऐसे में अपना विशेष ख्याल रखना होगा. वजन बढ़ने की आशंका है. मौसम को देखते हुए भी स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें. सर्दी-जुकाम आदि से परेशान रह सकते है. किसी प्रकार का नशा करते है तो उसे तत्काल त्याग दें.
परिवार एवं समाज- इस सप्ताह पेरेंट्स को अपने बच्चों के बिहेवियर, मैनर पर ध्यान रखने की जरूरत है क्योंकि बचपन में सीखी हुई बातों को बच्चा जीवन पर्यन्त याद रखता है. बाहर का खाना खाने का विचार हो तो पूरे परिवार के साथ बाहर खाना खाने जा सकते हैं. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए परिवार को समय देना जरूरी है. माता की सुख-सुविधाओं का ध्यान रखें. उनकी जरूरतों को पूरा करें. इस समय माता को खुश रखना आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. समझदारी ही सफलता की कुंजी है. विवाद को समझदारी व धैर्य के साथ से सुलझाएं. माता-पिता के साथ कुछ समय व्यतीत करें, अगर उनको किसी चीज की आवश्यकता है तो उस ओर भी ध्यान दें.
यह भी पढ़ें:
2022 में 5 राशि वालों को सरकारी नौकरी मिलने के प्रबल आसार, देखें क्या आपकी राशि भी है इसमें शामिल