Pisces Horoscope 2025 Health: मीन राशि वालों की सेहत नए साल में कैसी रहेगी? सेहत की चिंता सभी को रहती है. क्योंकि अच्छी सेहत व्यक्ति की सबसे बड़ी पूंजी है. स्वास्थ्य अच्छा हो तो आप धन-जीवन हर चीज का आनंद ले सकते हैं. इसलिए सेहत धन या फिर भौतिक स्वामित्व से कहीं अधिक अमूल्य संपत्ति है.


नए साल में आप फिट रहेंगे या आपको सेहत के प्रति ध्यान देने की जरूरत है. वार्षिक राशिफल 2025 में जानेंगे मीन राशि वालों के सेहत के बारे में. आइये जानते हैं पूरा साल आपकी सेहत के लिए कैसा रहेगा और कब-कब आपको सावधानी बरतने की जरूरत है.


मीन राशि स्वास्थ्य राशिफल 2025 (Meen Rashifal 2025 Health)



  • साल की शुरुआत से 04 फरवरी तक गुरु तृतीय भाव में वक्री रहेंगे, जिससे आपके हेल्थ कॉन्शियस रवैये और सावधानी से सफर करने की आदतों के चलते ये साल आपको पूरी तरह सेहतमंद रखते हुए, मस्तमौला की तरह सफर का मजा देने वाला सिद्ध हो सकता है.

  • 27 जनवरी से 31 मई तक अष्टम भाव के देव शुक्र आपकी राशि में उच्च के होकर मालव्य योग बनाएंगे, जिससे नौकरी कर रहे लोगों की इस वर्ष विदेश यात्रा की इच्छा पूरी हो सकती है. आपका जीवनसाथी के साथ भी विदेश यात्रा का योग बना हुआ है. साल के मध्य में अचानक वाहन के तीव्र गति से चलाने से दुर्घटना के संकेत बन रहे हैं इसलिए बहुत ही सावधानी से वाहन चलाएं.

  • 13 जुलाई से 28 नवम्बर तक शनि आपकी राशि में वक्री रहेंगे, जिससे अचानक पेट से जुड़ी समस्या भी आपको परेशान कर सकती है. हेल्थ के नजरिए से साल थोड़ा परेशान करने वाला हो सकता है.


मीन राशि वालों के लिए उपायः हर गुरुवार का व्रत कर भगवान विष्णु की उपासना करें. विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. पीली वस्तु का दानादि करना हितकर रहेगा. शनिवार के दिन लोहे के बर्तन में सरसों का तेल भर कर उसमे अपनी छाया देख कर शनि मंदिर में दान करें, ऐसा कम से कम 21 शनिवार जरूर करें. हनुमान जी की आराधना करें, बजरंग बाण का पाठ करें.


ये भी पढ़ें: Pisces Yearly Love Horoscope 2025: लव लाइफ के लिए कूल रहेगा नया साल, पढ़ें मीन वार्षिक लव राशिफल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.