Pisces Yearly Horoscope 2024: साल की शुरुआत कुछ नए अवसर आपके लिए लेकर आ सकती है जो कार्य क्षेत्र से जुड़े होंगे. लम्बी दूरी की यात्राएं करनी पढ़ सकती है लेकिन वे लाभदायक ही रहेंगी. अगर प्रमोशन छह रहे थे तो वो भी इस साल मिल सकता है. साल की शुरुआती 2 महीनों में वाद, विवाद से बचें तो बाकी का साल सही है. लिखा पढ़ी के काम में ध्यान बरतने की ज़रूरत पड़ेगी. 


अगर आप स्टूडेंट है तो इस साल हायर स्टडीज़ में म्हणत करनी पड़ेगी और पढाई के लिए ये साल अच्छा है. रिसर्च वगेहरा में अचानक एडमिशन मिल सकता है. अध्यात्म में मन लगेगा.  इस साल आप रिसर्च से जुड़े काम करना चाहेंगे और कुछ पुराने काम या पुराने लोग पीछे छोड़ना चाहेंगे. अगर किसी लोन के लिए अप्लाई किया था तो साल के पहले भाग में वो पास हो सकता है.  बिज़नेस एक्सपेंशन के लिए फण्ड छह रहे थे तो वो भी मिल सकता है. साल की शुरुआत  में घर से जुड़ी कोई मरम्मत करवानी पड़ सकती है. या संतान को लेकर कुछ खर्चा करना पड़ सकता है.  


इस साल आप अपनी बातें अपने मन में रखना पसंद करेंगे और अपने काम से काम रखेंगे. खूब मेहनत करेंगे और आप जब भी बोलेंगे तो आप चाहेंगे की आपकी आवाज़ सुनी जाए और आपकी बातों को संजीदगी से सुना जाय और स्वीकार कर लिया जाय.  इस साल भ्रमित होने से बचें.  बहुत ज़्यादा सोच विचार से मसले और शारीरिक दिक्कतें सिर्फ बढ़ेंगी .  जितना स्लो और धीमें और ठहराव के साथ काम करेंगे उतना आपके लिए सही रहेगा. 


भूल जाने की समस्या बनी रह सकती है इसलिए बातों को लिख कर रखिएगा.  आपके लिए सलाह है की इस साल आप डायरी बनाये और बातों को घटनाओ को और अपने करने वाले कामो को उसमे लिख लिया करें , ताकि आप चीज़ों को भतार तरीके से संभल पाएंगे.  साल के मध्य में अपने पार्टनर को लेकर चिंतित रह सकते है. सेहत सामान्यतया सही दिख रही है. वात से जुड़ी समस्याएं इस साल कुछ परेशां कर सकती है जैसे शरीर में अचानक दर्द.  ये साल आपके लिए बहुत व्यस्तता लेकर आ रहा है. 


Ank Jyotish: पार्टनर से बहुत प्यार करती हैं जिन डेट्स पर जन्मी महिलाएं, जानें कौन सा है वो मूलांक