Pitru Paksha Born In Hindi: पितृ पक्ष में पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध किया जाता है. मान्यता है कि इससे उनकी आत्मा को शांति मिलती है और वो अपने वशंजों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देकर जाते हैं. पितरों को प्रसन्न करने पितृ पक्ष में पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध करने की परंपरा है. श्राद्ध पक्ष में किसी भी अच्छे काम को करने की मनाही होती है. शास्त्रों में पितृ पक्ष के दौरान पैदा होने वाले बच्‍चों को लेकर कुछ खास बातें बताई गई हैं. आइए जानते हैं कि पितृ पक्ष में जन्‍मे बच्‍चों का भाग्य और भविष्‍य कैसा होता है.


कैसे होते हैं पितृ पक्ष में जन्‍मे बच्‍चे


ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक पितृ पक्ष में बच्चे का जन्म होना बहुत शुभ होता है. यह बच्चे बेहद रचनात्मक होते हैं और अपनी कला के जरिए खूब मान-सम्मान कमाते हैं. श्राद्ध पक्ष में जन्‍मे बच्चों पर पितरों का विशेष आशीर्वाद रहता है और वो अपने जीवन में खूब तरक्‍की करते हैं. ये बच्चे अपने परिवार में खूब सारी खुशियां और समृद्धि लेकर आते हैं. माना जाता है कि इन बच्चों के भाग्य से परिवार के अच्छे दिन आते हैं. इन बच्चों में बहुत कम उम्र में ही जिम्मेदारी का बोध हो जाता है. 


उज्जवल होता है भविष्य


माना जाता है कि पितृ पक्ष में जन्मे बच्चे अपने ही कुल के पूर्वज होते हैं. पितरों की कृपा से इनका भविष्य बहुत उज्जवल होता है. पितृ पक्ष में जन्मे बच्चे अपने घर-परिवार से बहुत लगाव रखते हैं.  यह बच्चे अपने उम्र की तुलना में ज्यादा समझदार होते हैं. पितृ पक्ष में जन्मे बच्चे कम उम्र में ही बहुत ज्ञानी हो जाते हैं. इस कारण कहा जाता है कि पितृ पक्ष में जन्मे बच्चों का यश काफी दूर तक फैलता है. हालांकि इस पक्ष में जन्मे बच्चों की कुंडली में चन्द्रमा की स्थिति कमजोर होती है लेकिन ज्योतिषीय उपायों से इसे मजबूत किया जा सकता है.


माथे पर क्यों लगाते हैं तिलक? जानें इसके फायदे और धार्मिक महत्व


Black Cat: काली बिल्ली दिखे तो घबराएं नहीं, जानें इससे जुड़े शुभ संकेत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.