Pitru Paksha: हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का बहुत महत्व होता है. यह आश्विन मास के कृष्ण पक्ष से प्रारंभ होकर अमावस्या तक के 15 दिनों की अवधि होती है. पितृ पक्ष के इन दिनों में पितरों का तर्पण और श्राद्ध किया जाता है. मान्यता है कि इस दौरान पितर पृथ्वी पर आते हैं. पितृ पक्ष में श्राद्ध और तर्पण करने से पितर प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद प्रदान करते हैं


इस साल पितृ पक्ष 29 सितम्बर से शुरू होकर 14 अक्टूबर तक रहेगा. श्राद्ध पक्ष के दौरान कुछ खास वस्तुओं का दान करना बहुत शुभ माना जाता है. इन चीजों के दान से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है. जानते हैं इसके बारे में.


पितृ पक्ष में करें इन चीजों का दान (Pitru Paksha Daan)



पितृ पक्ष में भोजन का दान करना अति उत्तम माना गया है. इन दिनों में किसी जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन अवश्य कराना चाहिए. ऐसा करने से पितर जल्द प्रसन्न होते हैं. पितृ पक्ष में वस्त्रों का दान करना भी बहुत शुभ होता है. आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति को धोती, कुर्ता, गमछा या फिर जूते-चप्पल भी दान में दे सकते हैं. इन चीजों के दान से पितृ दोष के साथ-साथ राहु-केतु दोष से भी मुक्ति मिलती है. 


पितृ पक्ष के दौरान गौ दान करना शुभ फलदायी माना जाता है. इस अवधि में गौ दान करने से सारे कुल के पापों का नाश हता है और पितृ दोष से भी मुक्ति मिलती है. पितृ पक्ष के दौरान किसी जरूरतमंद या ब्राह्मण को काले तिल का दान करने से भी पितृ प्रसन्न होते हैं और शनि देव की कृपा भी बनी रहती है. पितृ पक्ष में ब्राह्मणों को भोजन कराने के बाद उन्हें अपने सामर्थ्य के अनुसार दान- दक्षिणा देकर ही विदा करना चाहिए.


पितृ पक्ष में जरूर करें ये काम (Pitru Paksha Kaam)


जिन परिजनों की मृत्यु हो जाती है, उनकी आत्मा की शांति के लिए सच्ची श्रद्धा के साथ तर्पण किया जाता है. इसे श्राद्ध भी कहा जाता है. पितृ पक्ष के दिनों में घर की अच्छी तरह से साफ-सफाई करनी चाहिए. पितृ पक्ष में खाने का एक अंश गाय, कुत्ते और कौए के लिए जरूर निकालना चाहिए. माना जाता है कि इसके माध्यम से हमारे पूर्वज धरती पर आकर भोजन ग्रहण करते हैं. पितृ पक्ष में श्राद्ध करने वाले व्यक्ति का मनपसंद खाना जरूर बनाना चाहिए. 


ये भी पढ़ें


आने वाला साल इन राशियों को बनाएगा मालामाल, जानें 2024 की लकी राशियां


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.