Pitru Paksha 2023: भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि से लेकर आश्विन माह की अमावस्या तिथि तक पितृ पक्ष होता है. पितृ पक्ष पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान और तर्पण किया जाता है. मान्यता है कि इससे उनके आत्मा को शांति मिलती है और वो अपने वशंजों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देकर जाते हैं. पितृ पक्ष में कुछ लोगों को अपने पूर्वजों से जुड़े सपने आते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार पितृ पक्ष के दौरान सपनों में आकर पूर्वज हमें एक खास संकेत देते हैं. जानते हैं कि पितृ पक्ष के दौरान सपने में पूर्वजों को देखने का क्या मतलब है.
सपने में पूर्वजों को देखने का अर्थ
- स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर पितृ पक्ष के दौरान आपके सपने में पूर्वज आते हैं और आपकी तरफ हाथ बढ़ाते हैं तो इस तरह का सपना बहुत शुभ माना जाता है. इस सपने का अर्थ है कि वो आपकी मदद करना चाहते हैं. सपने में आकर पूर्वज इस बात का संकेत देते हैं कि उनकी कृपा से आपको जल्द ही आपकी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी.
- सपने में अगर आपके पूर्वज आपको मिठाई खिलाते या बांटते नजर आएं तो यह भी एक शुभ संकेत माना जाता है. इस सपने का मतलब है कि आपको जल्द ही कोई शुभ समाचार मिलने वाला है. इसका अर्थ है कि आपके पितृ आपसे प्रसन्न हैं और जल्द ही आपको कोई खुशखबरी मिलने वाली है.
- अगर सपने में आकर पितृ आपके बाल संवारते या कंघी करते दिखाई दे तो यह सपना बहुत अच्छा माना जाता है. इस सपने का मतलब है कि उन्होंने आने वाली मुसीबतों से आपको बचा लिया है. इस सपने का मतलब है कि पूर्वजों का हाथ हमेशा आपके सिर पर है.
- सपने में आकर पूर्वज अगर आपसे बातें करते दिखाई देते हैं, तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह बहुत शुभ संकेत होता है. इस सपने को देखना का अर्थ है कि आपको निकट भविष्य में बड़ी सफलता मिलने वाली है.
- अगर सपने में आपके पूर्वज चुपचाप दिखाई देते हैं, तो इसका मतलब होता है कि आपके पितृ आपके परिवार में सुख-शांति चाहते हैं. इसलिए आपको पितरों को प्रसन्न करने के लिए खास उपाय करने चाहिए.
- रोते हुए पितरों का सपना देखना बहुत ही अशुभ माना जाता है. ये सपना संकेत देता है कि आप जल्द ही कोई बड़ी मुसीबत आ सकती है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, पितृ रोकर आपको उस घटना का संकेत देना चाहते हैं.
- अगर सपने में आपके पूर्वज आपसे नाराज दिखाई दें तो सावधान होने की जरूरत है. इसका अर्थ है कि आपसे कोई गलती हुई है और आपके पूर्वज आपसे खुश नहीं हैं. ऐसे में पितरों की शांति के लिए सही विधि से पूजा-पाठ करना चाहिए.
ये भी पढ़ें
पितृ पक्ष में इस रूप में मिलने आते हैं पूर्वज, जानें कैसे मिलता है पितरों को भोजन
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.