Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष का समय पितरों का समर्पित होता है. इस दौरान लोग अपने अपने मृत पूर्वजों के निमित्त पिंडदान (Pind Daan), तर्पण (Tarpan) और श्राद्ध करते हैं. इन कर्मों से पितरों की आत्मा तृप्त होती है और वे अपने वंश को आगे बढ़ने व सुख-समृद्धि प्राप्त करने का आशीर्वाद देते हैं.


लेकिन पितृ पक्ष का समय शुभ-मांगलिक कार्यों जैसे शादी-विवाह, सगाई, गृहप्रवेश, मुंडन, नए व्यापार की शुरुआत आदि के लिए शुभ नहीं माना जाता है. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि पितृपक्ष की 16 तिथियों के दौरान जन्म लेने वाले बच्चे कैसे होते हैं?


बता दें कि इस वर्ष पितृ पक्ष की शुरुआत 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर को समाप्त होगी. इस दौरान लोग अपने पितरों का पिडंदान और श्राद्ध करेंगे. शास्त्रों में पितृ पक्ष के समय जन्म लेने वाले बच्चों को लेकर कुछ खास बातें बताई गई हैं. आइये जानते हैं-


पितृ पक्ष में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं?


शास्त्रों में पितृपक्ष के दौरान जन्मे बच्चों को बहुत खास बताया गया है. इनका जन्म भी बहुत शुभ माना जाता है. ऐसे बच्चों पर पूर्वजों का आशीर्वाद बना रहता है और इसलिए ये अपने जीवन में खूब मान-सम्मान और धन कमाते हैं.


पितृ पक्ष में जन्मे बच्चे कुल के पूर्वज होते हैं!


ऐसा भी माना जाता है कि जिन बच्चों का जन्म पितृ पक्ष में होता है वे अपने ही कुल के पूर्वज होते हैं. इसलिए अपने जन्म के साथ ही ये बच्चे परिवार में खुशियां भी लेकर आते हैं और घर-परिवार से इन्हें बहुत लगाव रहता है. कम उम्र में ही अधिक जिम्मेदार और समझदार हो जाते हैं.


पितृ दोष दूर करते पितृ पक्ष में जन्मे बच्चे


जब किसी परिवार में पितृ दोष रहता है और पितृ पक्ष के दौरान ही किसी बच्चे का जन्म होता है तो ऐसा माना जाता है कि इससे पितृ दोष समाप्त हो जाता है.


इस कारण हो सकती है परेशानी


वैसे तो पितृपक्ष के दौरान जन्मे बच्चे बहुत भाग्यशाली कहलाते हैं. लेकिन यह ऐसा समय होता है जब चंद्रमा (Chandrama) की स्थिति कमजोर रहती है. इसलिए इस समय जन्मे बच्चों की कुंडली में भी चंद्र कमजोर रहता है, जिस कारण इन्हें अवसाद, तनाव जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि चंद्रमा से संबंधित ज्योतिषीय उपायों (Astrological Remedies) से चंद्रमा को मजबूत किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें: Pitru Paksha 2024: शुभ नहीं इस साल का पितृपक्ष, ब्रह्मांड में घटेंगी ये दो बड़ी घटनाएं









Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.