ग्रह के अनुसार करें फूड सेलेक्शन, कुंडली बताती है क्या खाएं क्या नहीं
भोजन स्वास्थ्य का मूल है. कुंडली के अनुसार खाद्य पदार्थाें का चयन करने वाले लोग अधिक अच्छा बनाकर रख सकते हैं.
ज्योतिष वृहत विषय है. यह जीवन के हर पक्ष पर प्रभावी होता है. खानपान कैसा हो यह भी ज्योतिष से समझा जा सकता है. ऐसे जातक जिनकी कुंडली में बुध ग्रह की प्रधानता है. उन्हें हरी सब्जियों और फलों को प्रधानता देनी चाहिए. शुक्र की प्रभाविता अधिक होने पर ऐसे जातक को डेयरी प्रॉडक्ट को खाने में शामिल करने का प्रयास करना चाहिए. खट्ठे, मीठे और रसीले पदार्थ भी स्वास्थ्यकर रहते हैं.
गुरु प्रधान व्यक्ति को पीले पदार्थाें को प्राथमिकता देना चाहिए. फलों का प्रयोग अधिकाधिक करना चाहिए. सूखे मेवों को भिगोकर प्रयोग में लाना चाहिएं। शक्कर की अपेक्षा अन्य मीठे पदार्थाें का चयन करना चाहिए. शनि प्रधान लोगों को काले और हरे पदार्थाें का चयन करना चाहिए. तिल, उड़द एवं हरी सब्जियां खाना उत्तम होगा. तिलहन का प्रयोग भी शनि प्रधान लोग अधिक करते हैं.
सूर्य और मंगल प्रधान लोगों को ज्यादा देर पकाए जाने वाले पदार्थ प्रिय होते हैं. भूमि के अंदर के कंद-मूल भाते हैं. सूखे मेवे प्रिय होते हैं. लाल रंग पदार्थाें का चयन भी श्रेयष्कर है. चंद्रमा की श्रेष्ठता रसीले पदार्थाें के प्रति प्रियता बढ़ाती है. ऐसे लोग चावल से बने पकवानों को पसंद करते हैं। जल की अधिक मात्रा वाले फल सब्जी को पसंद करते हैं. इन्हे सूखा भोजन अरुचिकर लगता है.