Planet Parade: सूर्य के चारों ओर परिक्रमा कर रहे ग्रहों को एक साथ देखने का दुर्लभ अवसर अभी हाल में ही अंतरिक्ष में देखने को मिला है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें सौर मंडल के सभी ग्रह पृथ्वी (Earth) से एक साथ देखे गए.


खगोलीय घटना को 'ग्रह परेड' (Planet Parade) 'के रूप में जाना जाता है. ग्रह परेड एक ऐसी खगोलीय घटना है जिसके दौरान सौर मंडल में कई ग्रहों को नंगी आखों से देखा जा सकता है. यह तस्वीर नासा ने एस्ट्रोनॉमी पिक्चर ऑफ द डे (APOD) के रूप में शेयर किया है. सूर्यास्त के बाद ग्रह परेड  की इस तस्वीर में, मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र और शनि जैसे ग्रहों की एक सीरीज की तरह देखा जा सकता है.


नासा की आधिकारिक वेबसाइट ने बताया है कि यह प्लैनेट परेड (Planet Parade) दुनिया भर में कहीं भी साफ देखी जा सकती है. अप्रैल 2022 के अंतिम सप्ताह में सूर्योदय से करीब 1 घंटे पहले शुक्र, मंगल, बृहस्पति और शनि ग्रह एक सीधी रेखा में नजर आये थे. इस दुर्लभ आकाशीय घटना को प्लैनेट परेड कहा जाता है.


जानकारी के लिए यह बता देना जरूरी है कि प्लैनेट परेड की कोई वैज्ञानिक या आधिकारिक परिभाषा नहीं है. फिर भी सौर मंडल में जब कुछ ग्रह या सभी ग्रह एक दिशा में एक साथ आ जाते हैं तो सौर मंडल में ग्रहों के इस तरह के अद्भुत संयोग को प्लैनेट परेड कहा जाता है.


24 जून 2022 को बना था प्लैनेट परेड  का संयोग


वैज्ञानिकों का कहना है कि 2 या 3 ग्रहों का एक लाइन में आने का संयोग हर साल बना रहता है लेकिन 5 ग्रहों का एक लाइन में आने का दुर्लभ संयोग सालों बाद आता है. इस तरह का दुर्लभ संयोग 24 जून 2022 को दिखाई दिया था. इस तरह की अद्भुत घटना करीब 18 साल बाद दिखाई पड़ी थी. इससे पहले बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और शनि ग्रह एक लाइन में दिखने की अद्भुत खगोलीय 2004 में हुई थीं.


यह भी पढ़ें 


Comet: 50 हजार साल बाद पहली बार धरती की ओर आ रहा है यह धूमकेतु, फरवरी में देख सकेंगे यह अद्भुत नजारा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.