August Grah Gochar: वैदिक ज्योतिष के अनुसार अगस्त माह में 3 ग्रहों का फेरबदल होने जा रहा है. अगस्त महीने में ग्रहों का ये गोचर कई राशियों पर प्रभाव डालेंगे. अगस्त माह में पहला गोचर 9 अगस्त 2022 को होगा यह गोचर बुध ग्रह का होगा जो सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद दूसरा ग्रह गोचर 11 अगस्त को होगा जिसमें शुक्र ग्रह कन्या राशि में विराजमान होंगे. तीसरा ग्रह गोचर सूर्य ग्रह का होगा. सूर्य ग्रह 17 अगस्त 2022 को सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद 20 अगस्त 2022 से बुध ग्रह कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. आइए जानते हैं कौन सी राशियों पर यह ग्रह अपना प्रभाव डालेंगे.


मिथुन राशि
अगस्त माह में पड़ने वाले यह ग्रह गोचर मिथुन राशि के जीवन में सकारात्मक प्रभाव लेकर आएगी. मिथुन राशि के जिन जातकों का अपना व्यवसाय है उन्हें अपने क्लाइंट्स की तारीफ मिलेगी. बुध शुक्र और सूर्य ग्रह के प्रभाव से आपको अचानक धन की प्राप्ति होने की संभावना है. कार्यक्षेत्र में आपके आसपास बहुत से शत्रु हैं लेकिन वो आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे. समाज में आपकी प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी. परिवार में भी अच्छा तालमेल बना रहेगा.


तुला राशि
तुला राशि के जो जातक नौकरी पेश हैं उन्हें ग्रहों के गोचर उन्नति प्रदान कर सकते हैं. यदि तुला राशि के जातक कोई व्यापार कर रहे हैं तो आपको अच्छा लाभ मिल सकता है. आपके रचनात्मक विचारों में भी वृद्धि होगी. तुला राशि के जो जातक सरकारी क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उनके उच्च अधिकारी प्रशंसा किए बिना नहीं रह पाएंगे.


सिंह राशि
सूर्य, बुध और शुक्र ग्रह के गोचर से सिंह राशि के जातकों के जोश में वृद्धि होगी. वह अपने सभी कार्य पूरे आत्मविश्ववस से करेंगे. व्यापरियों के लिए भी यह अवधि अच्छी रहेगी. सिंह राशि के जातकों के सौभाग्य में भी वृद्धि होने की संभावना है. इसके अलावा ये गोचर आपको आत्मसंतुष्टि भी प्रदान करेगा. 


ये भी पढ़ें :-


Zodiac Based on Animals: राशि के अनुसार जानिए किस पशु का प्रतिनिधित्व करती है आपकी आत्मा


Shani Vakri 2022: शनिदेव की होगी उल्टी चाल, इन राशियों के लिए लेकर आएगा शुभ फल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.