(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Planet Transit June 2022: इस माह इन राशियों को होगा बंपर फायदा, जानें ऐसी कौनसी होने वाली है ज्योतिषीय घटना
Planet Transit June 2022: जून माह में पांच ग्रहों के परिवर्तन और दो युति के निर्माण से इन राशियों को बंपर फायदा होने वाला है. आइये जानें:-
Planet Transit June 2022: ज्योतिष के अनुसार जून का माह बेहद खास होने वाला है. इस माह में जहां बुध, सूर्य, शुक्र और मंगल राशि परिवर्तन कर रहें हैं. बुध ग्रह 3 जून 2022 को वृषभ राशि में प्रवेश कर गए हैं. वहीं शनिदेव स्वयं की राशि कुंभ में 5 जून से उल्टी चाल चलना शुरु कर दिए हैं. इसके अलावा 5 जून को ही सूर्यदेव वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश कर चुके हैं. सूर्य के इस राशि परिवर्तन को मिथुन सक्रांति कहा जाता है. ज्योतिष के अनुसार यह दिन गंगा स्नान और दान के लिए अति महत्वपूर्ण होता है.
शुक्र और मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन
शुक्र 18 जून को वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. जबकि मंगल ग्रह 27 जून को मेष राशि में गोचर करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को भोग, विलासिता, सुख-सुविधा प्रदान करने वाला ग्रह माना गया है.
बुध और शुक्र की युति
इसके अलावा इसी जून माह में दो मुख्य ग्रहों – बुध और शुक्र की युति का निर्माण हो रहा है. ज्योतिष में इस युति को लक्ष्मी नारायण योग कहा गया है. इसे बहुत ही शुभ योग माना जाता है. यह जातकों के जीवन में धन, सुख-सुविधा और वैभव लेकर आता है तथा समाज में मान-सम्मान दिलाता है. ऐसे में जून का माह ज्योतिषीय दृष्टिकोण से बेहद ख़ास बन गया है. इन ज्योतिषीय घटनाओं का कुछ राशियों पर बेहद सकारात्मक प्रभाव पडेगा.
इन 5 राशियों पर होगी मां लक्ष्मी की कृपा
इस माह में बुध और शुक्र की युति के कारण बने लक्ष्मी नारायण योग वृषभ, सिंह, धनु, कन्या और तुला राशि के जातकों को विशेष फल प्रदान करेगा. इन 5 राशि के जातकों को कई मौके पर धन लाभ होने वाला है. इस दौरान इनकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होगी. नौकरी में प्रमोशन होने के चांसेज हैं. कार्य क्षेत्र पर सभी योजनायें सफल होंगी. घर में धन और वैभव का आगमन होगा तथा सुख समृद्धि में वृद्धि होगी. परिवार में सुख शांति रहेगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.