Planetary Alignment 2025: बहुत कम संयोग ऐसे बनते हैं कि आसमान में 7 ग्रहों को एक साथ देखा जा सकता है. यह नजारा 28 फरवरी 2025 को रात के समय देखने में मिलेगा.


ग्रहों को हम रात्रि में चमकता हुआ देखेंगे, जिसमें पश्चिम दिशा से पूर्व दिशा तक बुध, चंद्रमा, शुक्र, शनि, बृहस्पति और मंगल होंगे. राहु और केतु छाया ग्रह है जोकि दिखाई नहीं देंगे. सूर्योदय के समय हम इन ग्रहों को अपनी आंखों से सीधा नहीं देखा पाएंगे इसके लिए हमें वैज्ञानिक उपकरणों की सहायता लेनी पड़ेगी.


ज्योतिष के आधार पर इन ग्रहों की स्थितियां यदि देखें तो सूर्यदेव, चंद्रदेव और शनि कुंभ राशि में रहेंगे. बुध, राहु तथा शुक्र मीन राशि में रहेंगे, बृहस्पति वृषभ राशि में मंगल मिथुन राशि में और केतु कन्या राशि में होंगे. इन ग्रहों की यह स्थिति मानव जीवन को किस तरह से प्रभावित करती है इसे जानने के लिए ज्योतिष सूत्रों की सहायता लेते हैं.


ग्रहों की परेड से युद्ध और क्रांति का संकेत


यह घटना युद्धों तथा क्रांति का संकेत देती है. इस्लामिक देश पर इस घटना का बहुत अधिक प्रभाव पड़ सकता है. ईरान, तुर्की सीरिया, इजराइल, फिलिस्तीन, पाकिस्तान और तालिबान जैसे देशों में आतंकी घटनाएं होने की प्रबल संभावना बनेगी और युद्ध जैसी परिस्थितियां शुरू हो सकती है. लेकिन इसकी तुलना किसी विश्व युद्ध से करना उचित नहीं कहा जाएगा. हालांकि यह परिस्थितियां लंबे समय तक चलेंगी. इस बीच विश्व में महंगाई बढ़ने की संभावनाएं भी बनेगी जैसे दूध और दूध से बने उत्पादों में महंगाई देखने को मिलेगी और सरकार भी अपने-अपने देश में महंगाई बढ़ाएगी. पेट्रोल के रेट बढ़ सकते हैं.


भारत के राजनीतिक वातारवण पर क्या रहेगा असर


भारत की राजनीति में किसी प्रसिद्ध मंत्री के अपदस्थ होने या किसी प्रकार के षड्यंत्र में फंसने के योग हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अचानक किसी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. भारतीय जनता पार्टी की कोई बड़ी खामी जनता के सामने आ सकती है.


किस राशि पर रहेगा इस घटना का विशेष प्रभाव?



  • कुंभ और मीन राशि पर इस घटना का विशेष प्रभाव रहेगा, क्योंकि इस समय में सूर्य कुंभ राशि में 16 डिग्री, शुक्र मीन राशि में 16 डिग्री पर एक बराबर डिग्री में रहेगें और अन्य ग्रहों की तुलना में ये इस दिन की सबसे युवा अवस्था रहेगी.

  • कुंभ राशि वालों के लिए आने वाले एक  हफ्ते अच्छे रहेंगे. शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे और अटके कार्य पूरे हो सकते हैं, लेकिन मीन राशि वालों के लिए 2-3 दिन चिंता वाले रह सकते हैं.


ये भी पढ़ें: मांगलिक दोष खतरनाक है या कोई और ग्रह डालते हैं विवाह में बाधा, जानें शादी में अड़चन का कारण




[नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. यह ज़रूरी नहीं है कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.]