Planetary Transits August 2023: अगस्त में महीने में एक नहीं बल्कि कई ग्रह गोचर देखने को मिलेंगे, इस महीने में सभी 12 राशियों पर असर दिखेगा, किसी राशि को शुभ फल की प्राप्ति होगी किसी को नुकसान उठाना पड़ सकता है. अगस्त का महीना बहुत खास है इस महीने में बहुत से ग्रह गोचर करेंगे. कई ग्रह व्रकी होंगे जिससे कई राशियों को फायदा होगा और कई को नुकसान. आइये जानते हैं सबसे पहले कौन-कौन से ग्रह अगस्त 2023 में गोचर करेंगे. कौन से ग्रह व्रकी होंगे.


सूर्य गोचर (Sun Transit 2023)
सूर्य इस समय कर्क राशि में है. सूर्य ग्रह 17 अगस्त 2023 को कर्क राशि से निकलकर अपनी राशि यानि सिंह में गोचर करेंगे. सिंह राशि के स्वामी सूर्य ग्रह है. सूर्य के इस राशि परिवर्तन से सिंह राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है. जो लोग व्यापार कर रहें है उनको शुभ फल मिलेगा. शिक्षा और करियर के क्षेत्र में लोगों को उन्नति मिलेगी. ऑफिस में आरका दबदबा कायम रहेगा. जो लोग सोशल मीडिया से जुड़े हैं उनके फैन फॉलोइंग बढ़ेगी.



मंगल गोचर (Mars Transit 2023)
मंगल ग्रह इस समय सिंह राशि में विराजमान हैं. मंगल ग्रह सिंह राशि में 18 अगस्त तक रहेंगे. 18 अगस्त को मंगल कन्या राशि में गोचर करेंगे. मंगल ग्रह को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. मंगल के सिंह राशि में गोचर होने से देश दुनिया में हलचल बनी रहेगी. सीमा पर तनातनी देखनी को मिल सकती है. मंगल ग्रह युद्ध का कारक है. मंगल ग्रह एक उग्र ग्रह है. सिंह और मंगल अगर एक साथ आते हैं तो जो लोग राजनीति से जुड़े हुए होते हैं उनको लाभ होने के चांस बढ़ जाते हैं. सामाज में प्रतिष्ठा और सम्मान  मिलता है.


बुध व्रकी (Mercury Retrograde 2023)
बुध ग्रह इस समय कर्क राशि में विराजमान है. बुध ग्रह कर्क राशि से सिंह राशि में 25 जुलाई को गोचर करेंगे. बुध का गोचर लगभग 21 दिन का होता है. 24 अगस्त 2023 को बुध ग्रह सिंह राशि में वक्री होंगे. बुध ग्रह व्यापार का कारक है. बुध के व्रकी होने से व्यापार में मुनाफा होने के चांस हैं.जो स्टूडेंट्स वकालत की पढ़ाई कर रहें हैं उनके लिए गोल्डन चांस हैं अपने आप को साबित करने का. जो लोग क्मयूनिकेशन से जुड़े है उनको शुभ फल मिलने के चांस हैं.पब्लिक रिलेशन वाले अपनी फील्ड में अच्छा काम करेंगे.


शुक्र व्रकी (Venus Retrograde 2023)
शुक्र ग्रह 7 जुलाई 2023 से सिंह राशि में विराजमान हैं, 23 जुलाई को शुक्र ग्रह सिंह राशि में व्रकी हो जाएंगे. शुक्र ग्रह भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, भोग-विलास, शौहरत, कला, प्रतिभा, सौन्दर्य, रोमांस और फैशन-डिजाइनिंग का कारक है. इस समय शुक्र सिंह राशि में विराजमान है. जिन लोगों को डायबिटिज की शिकायत है वो लोग सतर्क रहें आपका शुगर लेवल बढ़ सकता है. फैशन और लाइफस्टाइल से जुड़े लोगों की जिंदगी में दिक्कतें आ सकती है. जो लोग इस अपने अपने रिलेशन की घर पर बात करना चाहते हैं वो लोग अभी रुक जाएं, घर वालों की ना का सामना करना पड़ सकता है. अंहकार को मन में लाए इससे भी रिश्ते खराब होने का चांस बढ़ जाता है और इसका नतीजा ब्रेक-अप हो सकता है.


ये भी पढ़िए - Hariyali Teej 2023 Samagri: हरियाली तीज की पूजा में जरुर शामिल करें ये खास चीजें, जानें सामग्री की लिस्ट


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.