Vastu Tips for Aparajita, Money Vastu Tips: वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में अपराजिता के पौधे (Aparajita Plant) को बेहद शुभ माना गया है. घर में अपराजिता का पौधा लगाने से सुख-शांति, धन लाभ के साथ घर के हर सदस्य की तरक्की होती है. कहा जाता है कि अपराजिता का फूल शनि देव (Shani Dev) को बहुत प्रिय होता है. शनि देव की पूजा (Shani Dev Puja) के दौरान अपराजिता का फूल उन्हें अर्पित किया जाता है. इससे शनि देव बहुत प्रसन्न होते हैं. शनि देव के अलावा अपराजिता का फूल भगवन विष्णु (Lord Vishnu) को भी बहुत प्रिय है.


शनि देव हैं न्याय के अधिकारी  (Shani Dev)


ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में शनि देव को न्याय का देवता माना गया है. ये हर किसी को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. शनि की चाल बहुत धीमी होती है. ज्योतिष शास्त्र में शनि गोचर और शनि की किसी भी स्थिति में परिवर्तन या बदलाव को बहुत महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है. इनकी किसी भी स्थिति में छोटा सा बदलाव सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन पर बड़ा प्रभाव डालता है.  


शनि का मकर में गोचर (Shani Gochar)


शनिदेव 12 जुलाई 2022 को मकर राशि में प्रवेश कर चुके हैं. शनि ग्रह वक्री चाल से चलते हुए कुंभ राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश किये हैं. इससे कुछ राशियों पर नकारात्मक असर हुआ है. शनि देव के नकारात्मक असर को कम करने तथा शनि देव के बुरी नजर से बचने के लिए इस राशि के जातकों को घर में अपराजिता का पौधा लगाना चाहिए.


अपराजिता के पौधे से प्रसन्न होते हैं शनि देव (Shani Dev ke Upay)


वास्तु शास्त्र की मान्यता है कि अपराजिता के पौधे को घर में लगाने से शनि देव खुश होते हैं. कहा जाता है कि जिस घर में अपराजिता का पौधा होता है. उस घर पर शनि की कृपा बरसती है. वहां पर कभी धन का अभाव नहीं होता है. कहा जाता है कि घर में जैसे-जैसे अपराजिता की बेल बढ़ती है वैसे –वैसे घर में पैसा-संपन्नता और खुशहाली बढ़ती है. जिन जातकों पर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही होती है. उन जातकों को शनि देव को अपराजिता का नीला फूल अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से शनि देव की कृपा से साढ़ेसाती और ढैय्या का असर कम हो जाता है.


 



 



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.