Sawan 2022: जन-जन के कल्याणकारी और देव हो या दानव सभी की भक्ति से प्रसन्न होकर वरदान देने वाले महादेव को सावन प्रिय है. सावन में शिव पूजन यानी ब्रह्माण्ड का पूजन है. जिस प्रकार विभिन्न कामनाओं की पूर्ति के लिए भिन्न प्रकार के द्रव्यों से अभिषेक किया जाता है. उसी प्रकार सावन माह में महादेव को अपनी कामनापूर्ति के लिए भिन्न-भिन्न पुष्पों से प्रसन्न किए जाने का वर्णन भी शिवमहापुराण में आता है. पंडित सुरेश श्रीमाली से जानिए भगवान शिव को खुश करने के लिए कौन से पुष्प चढ़ाने चाहिए.
कौन से पुष्प चढ़ाने से क्या लाभ मिलेगा
शिव पुराण के अनुसार भोलेनाथ को धतूरा सबसे प्रिय है. धतूरा अर्पण करने से कुलदीपक संतान की प्राप्ति होती है. जो कुल का नाम रोशन करता है. सफेद आक या मदार का पुष्प भी भोलेनाथ को प्रिय है और इसके अर्पण से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती है. गुलाबी आभा वाले आक पुष्प अर्पण करने से मान-सम्मान में वृद्धि और लंबी आयु की प्राप्ति होती है. नीलकंठ को शमी वृक्ष के पत्तो से भी प्रसन्न किया जाता है. इससे मोक्ष की प्राप्ति संभव होती है और शनि जनित कष्टों का नाश हो जाता है. सुंदर, सुशील और गृहकार्य में दक्ष पत्नी की कामना हो तो शशि शेखर को बेला के पुष्प अर्पण करें इससे मनचाही पत्नी मिलेगी.
हरसिंगार के पुष्प से मिलेगा धन-धान्य
वहीं घर में धन-धान्य की कभी कमी न आए इसके लिए भोलेबाबा को जूही के पुष्प अर्पित करें. कनेर के पुष्प से देवाधिदेव प्रसन्न होकर रोग नाश करते हैं तो बिल्बपत्र या शंख पुष्प से हर इच्छित वस्तु की प्राप्ति होती है. हरसिंगार के पुष्प से भी धन-धान्य की प्राप्ति और पॉजिटीविटी आती है. जपाकुसुम पुष्प से शत्रु का नाश होता और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. बेला से सुंदर सुयोग्य पत्नी की प्राप्ति होती है. शंखपुष्प के पुष्प से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है.
जानें किन पुष्पों को शिव पूजन में नहीं चढ़ाते
शिवलिंग पर एक कमल का पुष्प चढ़ाने से एक हजार अन्य फूल चढ़ाने का फल प्राप्त होता है. इसलिए जब कोई बड़ी मनोकामना की पूर्ति है तो कमल का पुष्प एक हजार एक जैसी बड़ी संख्या में चढ़ाएं. शिवलिंग पर कमल का पुष्प चढ़ाने से सबसे पहला सुख ये प्राप्त होता है कि गरीबी 7 जन्मों तक छू भी नहीं सकती. अगर आपके घर में हमेशा पैसों की तंगी रहती है तो आप शिवलिंग पर कमल के पुष्प को अपनी श्रद्धा अनुसार अर्पण करना. आप जैसे ही शिवलिंग पर कमल का पुष्प चढ़ाना शुरू करेंगे. आपकी गरीबी हर पुष्प के साथ खत्म होती चली जाएगी.
यदि आप सावन सोमवार या प्रदोष को शिवलिंग पर कमल का पुष्प चढ़ाते है तो इसका फल हजार गुना हो जाता है. जरूरी नहीं है कि आप सावन के सभी सोमवार व्रत कर पूजा करें. जब भी आपको लगे कि इस सोमवार को शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक करना है, तो आप अपनी श्रद्धा अनुसार करें और कमल का पुष्प चढ़ाएं. ऐसा आप यदि पूर्ण श्रद्धा भाव से करेंगे तो आपको शीघ्र बदलाव देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
First Sawan 2022 Somwar Yoga: कल सावन के पहले सोमवार पर बन रहे 3 अति शुभ योग, जानें मुहूर्त, पूजा विधि
Sawan 2022 Shiv Mandir: शिव जी का इकलौता मंदिर जहां नहीं है नंदी की प्रतिमा, जानिए क्या है वजह