PM Modi Birthday: कुंडली में मौजूद शुभ योग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बनाते हैं वर्ल्ड लीडर
PM Modi Birthday: 17 सितंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. आइए जानते हैं इस मौके पर पीएम मोदी की कुंडली की विशेषताएं.
![PM Modi Birthday: कुंडली में मौजूद शुभ योग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बनाते हैं वर्ल्ड लीडर PM Modi Birthday Know Narendra Modi Kundli horoscope Saturn and Mars strong PM Modi Birthday: कुंडली में मौजूद शुभ योग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बनाते हैं वर्ल्ड लीडर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/16/f2e58af7817e2c7a06002d1d4fced0381663307993242257_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Birthday: विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के वाहक, विश्व पटल पर भारत का यशस्वी चेहरा और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर 2022 को अपनी आयु के 72 वर्ष को पूर्ण कर 73वें वर्ष में प्रवेश करेंगे. आइए जानते हैं सनातन वैदिक ज्योतिष के अनुसार क्या कहती है उनकी जन्म कुंडली-
नरेंद्र मोदी की कुंडली की खास बातें जो उप्हें बनाती हैं दूसरों से अलग
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली वृश्चिक लग्न की है.
- लग्नेश मंगल लग्न में बैठकर लग्न को बलवान बना रहे हैं.
- मंगल के साथ नवम भाव के स्वामी चंद्रमा भी विराजित होकर केंद्र त्रिकोण के संबंध से पाराशरी राजयोग बना रहे हैं.
- चंद्रमा नीच भंग राजयोग भी निर्मित कर रहे हैं.
- छठे भाव के स्वामी मंगल लग्न में बैठकर विरोधियों पर विजय प्राप्त करने वाला बना रहे हैं.
- सप्तमेश शुक्र दशम भाव में बैठकर लोकप्रिय और महिलाओं के हित की बात करने वाला बनाते हैं.
- चतुर्थ और दशम भाव पर शनि का प्रभाव लोकतंत्र की शक्ति और उससे राज्य की प्राप्ति दर्शाते हैं.
- पंचमेश और द्वितीय बृहस्पति केंद्र भाव में बैठकर लगन को मजबूत बना रहे हैं और दशम भाव को भी प्रबल कर रहे हैं.
- एकादश भाव का सूर्य विपरीत परिस्थितियों में भी विजय दिलाने वाला और पंचम भाव का राहु हर समस्या की काट निकालने वाला बना रहा है.
वृश्चिक लग्न होने के कारण रणनीति बनाने में माहिर हैं 'पीएम मोदी'
वृश्चिक लग्न और वृश्चिक राशि होने से स्वयं की सारी रणनीति किसी पर भी जाहिर ना होने देने वाला बनाते हैं. अभी उनकी मंगल की महादशा में राहु की अंतर्दशा है. यह मई 2023 के मध्य तक चलेगी. उसके बाद मंगल में बृहस्पति की दशा का प्रारंभ होगा. मंगल में राहु की दशा होने के कारण वह भले ही शत्रुओं पर और विरोधियों को पराजित कर रहे हों लेकिन चुनौतियों का भी बराबर सामना करना पड़ रहा है.
मंगल बृहस्पति के नक्षत्र और राहु शनि के नक्षत्र में हैं
पीएम मोदी की कुंडली में शनि का गोचर अभी तीसरे भाव में है और जनवरी 2023 में यह चौथे भाव में होगा, जहां से यह छठे, दसवें और लग्न भाव को प्रभावित करेंगे. बृहस्पति पंचम भाव में राहु के ऊपर हैं और नवम, एकादश और लग्न भाव को देख रहे हैं. अप्रैल में छठे भाव में जाएंगे. राहु पहले से ही छठे भाव में गोचर कर रहे हैं.
चुनौतियों से नहीं घबराएगें
वर्तमान परिस्थितियां इनको विपरीत परिस्थितियों से भी बाहर निकालने में सक्षम बना रही हैं और विरोधियों पर किसी भी रूप में विजय दिला रही हैं.आने वाले समय में दिसंबर 2022 चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. इस समय में कोई ऐसा कानून लेकर आ सकते हैं, जिसके लिए अत्यंत विरोध का सामना करना पड़ सकता है. इस समय में सेहत का भी ध्यान रखना होगा. लेकिन दिसंबर के बाद फिर से परिस्थितियां अच्छी होने लगेंगी और विरोधी परास्त होते नजर आएगें.
लोकप्रियता में होगी वृद्धि
जनवरी 2023 से अप्रैल 2023 तक लोकप्रियता में बढ़ोतरी होगी और विश्व मंच पर खूब साख बढ़ेगी. परिस्थितियां चाहे कितनी भी विकट हों, पीएम मोदी की लोकप्रियता में कमी आती नहीं दिख रही है. वर्ष 2023 में अप्रैल से सितंबर के बीच कुछ ऐसी घटनाएं होंगी, जो स्थिति को और बेहतर बनाती दिख रही हैं.
सेना को करेंगे मजबूत
मंगल की महादशा के प्रभाव से हथियारों और सेनाओं को मजबूत बनाने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं और आगे भी देंगे.
Surya Gochar 2022: 'कन्या राशि' में बनने जा रहा है अतिशुभ 'बुधादित्य' योग, चमक जाएगी किस्मत
इन दो ग्रहों के खराब होने से बार-बार मिलता है जीवन में धोखा, ऐसे करें ठीक
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)