Modi 3.0 Oath Cremony: एनडीए (NDA) संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ (Oath) ली है. बीते शुक्रवार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया.


बता दें कि, देश में हुए 18वें लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जा चुके हैं, जिसमें बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) गठबंधन ने 292 सीट हासिल की और बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया. वहीं बीजेपी को 240 सीटे मिलीं.


पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह  (Narendra Modi Oath Ceremony) 


नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इस समारोह के लिए रविवार, 9 जून 2024 की तारीख तय की गई. शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में रविवार शाम 07 बजकर 15 मिनट पर शुरू हुआ. बता दें कि पहले ऐसी चर्चा थी कि मोदी 8 जून को पीएम पद की शपथ लेंगे. लेकिन बाद में 9 जून की तारीख तय की गई. हालांकि तारीख बदलने की सटीक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन 9 जून की तारीख तय करने की एक वजह इस दिन बनने वाले शुभ और प्रबल योग हो सकते हैं. आइये जानते हैं आज के दिन जब नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ (Narendra Modi Oath) ली तब कौन-कौन से शुभ योग बनें.


9 जून का पंचांग (9 June 2024 Panchang)


हिंदू पंचांग (Vikram Samvat 2081) के अनुसार, 09 जून को रविवार का दिन है और ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. इस दिन वृद्धि और ध्रुव योग है. रात 8:20 तक पुनर्वसु नक्षत्र और इसके बाद पुष्य नक्षत्र (Pushya Nakshatra) रहेगा. चंद्रमा कर्क राशि (Kark Rashi) में संचरण करेंगे. वहीं शाम 05:27 से 07:07 तक राहुकाल (Rahukaal) था. ऐसे में राहुकाल खत्म होने के बाद और पुनर्वसु नक्षत्र (Punarvasu Nakshatra) में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है.


शपथ लेने के लिए 9 जून का दिन क्यों खास ?


बता दें कि प्रधानमंत्री पद की शपथ पहले 8 जून को होनी थी. लेकिन बाद में इस तिथि को बदलकर 9 जून किया गया. ज्योतिष के अनुसार, 9 जून को रविवार का दिन है और यह सूर्य (Sun) का दिन होता है. ज्योतिष (Astrology) में सूर्य को ग्रहों का राजा और शासन सत्ता का कारक कहा जाता है. सूर्य ही शासन सत्ता चलाते हैं.


वहीं अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार 9 तारीख यानी 9 अंक का प्रतिनिधित्व मंगल (Mangal) ग्रह को माना गया है, जोकि ऊर्जा, साहस और वीरता के कारक हैं. पीएम मोदी की कुंडली (PM Modi Kundli) भी वृश्चिक लग्न की है, जिसके स्वामी मंगल हैं.


इस तरह से सूर्य और मंगल का प्रभाव प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण वाले दिन रहने वाला है. ऐसे में काफी संभावना है कि सूर्य और मंगल दोनों के प्रभाव में बनी नई सरकार (New Government) देश और दुनिया के लाभकारी साबित हो सकती है.


पुनर्वसु नक्षत्र में नरेंद्र मोदी लेंगे पीएम पद की शपथ (Modi Oath in Punarvasu Nakshatra)


9 जून को रात 8 बजकर 20 मिनट तक पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा और इसी नक्षत्र में मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे. धार्मिक दृष्टिकोण से इस नक्षत्र को बहुत शुभ माना जाता है, क्योंकि इसी नक्षत्र में भगवान राम का जन्म हुआ था. प्रधानमंत्री मोदी भी भगवान राम के अनन्य भक्त हैं.


शपथ ग्रहण के लिए शुभ-अशुभ तिथि और नक्षत्र (Shubh-Ashubh Tithi and Nakshatra of Oath)


हिंदू धर्म में हर कार्य के लिए शुभ-अशुभ तिथियां और नक्षत्र निर्धारित की गई हैं, जिससे की कार्य सफल तरीके से संपन्न हों. ज्योतिष के अनुसार शपथ ग्रहण के लिए पंचांग की चतुर्थ, नवम, अमावस्या, चतुर्दशी और पूर्णिमा (Purnima) का दिन शुभ नहीं माना जाता है. वहीं रोहिणी, पुष्य, अनुराधा, ज्येष्ठा, मृगशिरा, श्रवण, उत्तराषाढ़ा, रेवती, उत्तराभाद्रपद और अश्विनी नक्षत्र को शपथ ग्रहण के लिए शुभ माना जाता है.


ये भी पढ़ें: Narendra Modi: नरेंद्र मोदी की कुंडली में शनि की स्थिति कैसी है? क्या आने वाले समय में ये दे सकता है बड़ी चुनौती


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.