PM Modi Birthday: पीएम नरेंद्र मोदी को मूलांक 8 ने बनाया आम से खास व्यक्ति
PM Modi Birthday Ank Jyotish: आज पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. अंक ज्योतिष के अनुसार प्रधानमंत्री का मूलांक 8 है जो शनि का अंक माना जाता है
PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था. इस कारण पीएम मोदी का मूलांक बनता है- '8'. भाग्यांक की बात करें तो ये अंक बनता है '5'.
पीएम मोदी का मूलांक और भाग्यांक
पीएम मोदी के मूलांक और भाग्यांक में सामंजस्य होने के कारण ही वे धीरे-धीरे मेहनत करके जीवन में बड़ा मुकाम प्राप्त कर पाए हैं. अंक ज्योतिष के अनुसार 6 का अंक भी पीएम के लिए बहुत अनुकूल है. वर्तमान वर्ष 2022 का कुल अंक 6 बनता है जो पीएम के लिए अत्यंत शुभ है.
अगला साल 2023 का कुल अंक 7 है, जिसमें पीएम मोदी आध्यात्मिक क्षेत्र में उन्नति करने के लिए प्रयासरत नजर आएंगे और देश और दुनिया में धर्म के प्रचार को लेकर भी कोई नया और विशेष काम कर सकते हैं. इस दौरान सेहत को लेकर कुछ दिक्कत आ सकती है. इसलिए सेहत को मामले में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.
शनि का अंक है 8
अंक ज्योतिष में 8 अंक को शनि का अंक माना गया है. ज्योतिष ग्रंथों में शनि को कर्मफलदाता, न्यायाधीश बताया गया है. 8 अंक होने के कारण शनि के गुणों का प्रभाव पीएम मोदी पर दिखाई पड़ता है. शनि को परिश्रम का कारक भी माना गया है.
परिश्रमी होते हैं अंक 8 वाले
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का जन्म 8, 17 या 26 तारीख को होता है उनका मूलांक 8 होता है. जिन लोगों का मूलांक 8 होता है, उन्हें समझना थोड़ा सा मुश्किल होता है. इनके मन में क्या चल रहा है इसका पता लगाना किसी पहेली को सुलझाने जैसा होता है. ये किसी भी कार्य को जल्दी में नहीं करते हैं धीरे-धीरे पूरी प्लांनिग के साथ ये सभी कार्यों को करते हैं. इसीलिए जीवन में इन्हें सफलता भी देर से मिलती है, लेकिन जब मिलती है तो वो लंबे समय तक कायम रहती है.
Surya Gochar 2022: 'कन्या राशि' में बनने जा रहा है अतिशुभ 'बुधादित्य' योग, चमक जाएगी किस्मत
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.