Narendra Modi: 4 जून 2024 को 18वीं लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के परिणाम घोषित हो चुके हैं. चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 240 और कांग्रेस को 99 सीटें मिलीं. हालांकि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) गठबंधन ने 292 सीटे हासिल कर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया और सरकार बनाने जा रही है.
9 जून 2024 को नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ (Narendra modi oath) लेंगे. पीएम मोदी रविवार, 9 जून को शाम 07 बजकर 15 मिनट पर शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री बनने के बाद क्या सरकार सुचारु रूप से चलती रहेगी या कुंडली (Horoscope) के ग्रह आने चलकर चुनौतियां खड़ी कर सकते हैं. आइये जानते हैं पीएम मोदी की कुंडली में शनि की स्थिति कैसी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्मकुंडली (PM Modi Kundli)
इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात में हुआ. मोदी का जन्म दोपहर के समय 12 बजकर 09 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त में हुआ. पीएम मोदी की जन्म कुंडली वृश्चिक लग्न और वृश्चिक राशि (Scorpio) की है. लग्न में चंद्र मंगल, चतुर्थ भाव में बृहस्पति, पंचम भाव में राहु (Rahu) दशम भाव में शुक्र शनि, तथा एकादश भाव में सूर्य, बुध, केतु है.
नरेंद्र मोदी की कुंडली वृश्चिक लग्न की है और इस लग्न में चंद्रमा और मंगल दोनों विराजमान हैं. कुंडली में मंगल जहां स्वग्रही हैं तो वहीं चंद्रमा नीच है. दोनों मिलकर नीच राजभंग योग बना रहे हैं. इस योग के निर्माण होने से व्यक्ति का बहुत विरोध होता है, लेकिन वह उतना ही प्रभावशाली बनता है.
हालांकि किसी जातक की कुंडली में शनि (Shani Dev) की स्थिति कैसी है, यह काफी महत्वपूर्ण होती है. क्योंकि शनि को कर्म और न्याय प्रधान देव कहा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की कुंडली की बात करें तो इस समय इनकी कुंडली में मंगल की महादशा (Mangal Mahadasha)में शनि की अंतर्दशा चल रही है और शनि पराक्रमेश हैं. मंगल महादशा में शनि की अंतर्दशा 2025 तक रहेगी. ऐसे में शनि की कृपा से पीएम मोदी विरोधियों को परास्त कर लेंगे. जोकि लोकसभा चुनाव के परिणामों में नजर आता है.
शनि की ढैय्या से हो सकती है परेशानी
वर्तमान में वृश्चिक राशि (Scorpio) पर शनि की ढैय्या (Shani Dhaiya) चल रही है, जोकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राशि है. ऐसे में ढैय्या के प्रभाव से उन्हें कुछ चुनौतियों और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: Chandrababu Naidu: चंद्रबाबू नायडू की किस्मत के सितारे क्या कहते हैं, वो कौन से ग्रह हैं जो बना रहे हैं किंग मेकर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.