Political Astrology: राजनीति में टिके रहना हर किसी के बस की बात नहीं होती है. इसमें सफल होने के लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ ग्रह-नक्षत्रों की भी भूमिका महत्वपूर्ण होती है. ग्रह शुभ हों तो व्यक्ति लंबे समय तक सफल पारी खेलता है वहीं ग्रह पक्ष में न हो तो व्यक्ति कानूनी विवाद में फंस जाता है.


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राजनीति करने वालों को कुछ ग्रहों को मजबूत बनाना चाहिए तभी इस क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है. आइए जानते हैं कि राजनीति से जुड़े लोगों के लिए कौन से ग्रह महत्वपूर्ण (Important Planet For Politics) हैं.


सूर्य (Sun)


सूर्य ग्रह शक्ति, नेतृत्व और प्रतिष्ठा का प्रतीक है. मजबूत सूर्य ग्रह वाले व्यक्ति राजनीति में सफल होते हैं और उच्च पदों तक पहुंचते हैं. वहीं कमजोर सूर्य ग्रह वाले व्यक्ति को राजनीति में लाख मेहन के बाद भी सफलता नहीं मिलती है. जनता के बीच यह लोग लोकप्रिय नहीं हो पाते हैं.


सूर्य को मजबूत करने के लिए रविवार को सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए. लाल चंदन, लाल फूल और तांबे के लोटे का उपयोग करें. सूर्य मंत्र का जाप करें. रविवार को सूर्य देव के मंदिर में दर्शन करें. रविवार को गेहूं का दान करें. रोज सुबह सूर्योदय से पहले उठें और सूर्य को देखें.


चंद्रमा (Moon)


चंद्रमा ग्रह जनता का प्रतीक है. मजबूत चंद्रमा ग्रह वाले व्यक्ति लोकप्रिय होते हैं और जनता का समर्थन प्राप्त करते हैं. वहीं कमजोर चंद्रमा ग्रह वाले व्यक्ति को जनता का समर्थन जल्दी नहीं मिलता है. राजनीति में मानसिक रूप से खुद को मजबूत रखना पड़ता है. चंद्रमा कमजोर होने पर व्यक्ति राजनीति में लंबे समय तक नहीं टिक पाता है.


चंद्रमा मजबूत करने के लिए हर सोमवार को भगवान शिव की पूजा करें और उन्हें दूध अर्पित करें. सोमवार को चंद्र मंत्र "ॐ सोम नमः" का जाप करें. सोमवार को सफेद वस्त्र पहनें और खीर का दान करें. पूर्णिमा और अमावस्या को व्रत रखें. सोमवार को चांदी का दान करें.


गुरु (Jupiter)


गुरु ग्रह ज्ञान, संपदा और भाग्य का प्रतीक है. मजबूत गुरु ग्रह वाले व्यक्ति राजनीति में खूब मान-सम्मान हासिल करते हैं. सत्ता से जुड़े लोगों को देवगुरू बृहस्पति के आशीर्वाद की आवश्यकता हमेशा रहती है. गुरु की कृपा से राजनीति में सक्रिय व्यक्ति लोगों के बीच खूब नाम कमाता है. वहीं गुरु कमजोर हो तो व्यक्ति का नाम राजनीति में खराब होने लगता है.


गुरु को मजबूत करने के लिए बृहस्पतिवार को भगवान विष्णु की पूजा करें और उन्हें केले का भोग लगाएं. बृहस्पतिवार को पीले वस्त्र पहनें और पीले रंग की वस्तुओं का दान करें. बृहस्पतिवार को गुरु मंत्र "ॐ गुरुवे नमः" का जाप करें. गुरुवार को केसर का दान करें.


शनि (Saturn)


शनि अनुशासन, कर्म और न्याय का ग्रह है. मजबूत शनि वाले व्यक्ति राजनीति में मेहनती होते हैं  और  न्यायपूर्ण निर्णय लेने में सक्षम होते हैं. शनि की कृपा से लोग राजनीति में खूब तरक्की करते हैं. शनि की कृपा हो तो राजनीति में मेहनत का पूरा फल मिलता है. वहीं शनि अशुभ स्थिति में हों तो व्यक्ति की जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. 


शनि को मजबूत करने के लिए शनिवार को भगवान शनि की पूजा करें और उन्हें तेल अर्पित करें. शनिवार को काले वस्त्र पहनें और काली उड़द का दान करें. शनिवार को शनि मंत्र "ॐ शनिदेवाय नमः" का जाप करें. शनिवार को नियमित रूप से व्रत रखें. शनिवार को लोहे का दान करें.


ये भी पढ़ें


इन बातों को गांठ बांधकर बढ़ें आगे, जरूर मिलेगी सफलता


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.