Pradosh Vrat 2023: प्रदोष व्रत मई में कब? नोट कर लें डेट, शुभ मुहूर्त और अन्य बड़ी जानकारियां
Pradosh Vrat 2023: शुक्ल पक्ष का पहला प्रदोष व्रत 3 मई 2023, बुधवार के दिन रखा जाएगा. आइये जानते हैं व्रत की डेट, शुभ मुहूर्त और शुभ योग के बारे में.
Pradosh Vrat 2023: मई माह का पहला प्रदोष व्रत 3 मई 2023, बुधवार के दिन रखा जाएगा. अगर भोलेनाथ का यह व्रत बुधवार के दिन पड़ता है तो इसे बुध प्रदोष व्रत कहा जाता है. वैशाख माह में पड़ने वाला ये आखिरी प्रदोष व्रत होगा. प्रदोष व्रत हर महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को रखा जाता है. त्रियोदशी तिथि के स्वामी शिव है. वैशाख माह का आखिरी प्रदोष व्रत बहुत खास माना जा रहा है, क्योंकि इस दिन बुधवार भी है. ऐसे में व्रती को शिव साधना का उत्तम फल प्राप्त होगा.
बुध प्रदोष व्रत करने से व्यक्ति को संतान, सुख और समृद्धि प्राप्त होती है.आइए जानते हैं वैशाख के बुध प्रदोष व्रत की डेट, मुहूर्त और महत्व. हिंदू पंचांग के अनुसार बुध प्रदोष व्रत के दिन दो शुभ योगों का निर्माण हो रहा है.पहला सर्वार्थ सिद्धि योग और दूसरा रवि योग.
सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 05 बजकर 39 मिनट से रात्रि 08 बजकर 56 मिनट तक रहेगा.
रवि योग रात्रि 08 बजकर 56 मिनट से अगली सुबह 05 बजकर 38 मिनट तक रहेगा.
इस दिन इन शुभ योगों में भोलेनाथ की आराधना करने से सुख की प्राप्ति होती है और सभी दुख दर्द दूर हो जाते हैं.
वैशाख बुध प्रदोष व्रत 2023 डेट (Vaishakh Budh Pradosh Vrat 2023 Date)
वैशाख का दूसरा प्रदोष व्रत 3 मई 2023 को रखा जाएगा. इस दिन बुधवार होने से ये बुध प्रदोष व्रत कहलाएगा. पंचांग के अनुसार वैशाख शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 2 मई 2023 रात 11:17 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन 3 मई तक रहेगी. इसीलिए प्रदोष व्रत उदया तिथि में त्रयोदशी के दिन 3 मई , बुधवार के दिन रखा जाएगा.
बुध प्रदोष व्रत की विधि
- इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर लें.
- पूजाघर की साफ-सफाई करें.
- भोलेनाथ की मूर्ति स्थापित करें,
- “ऊँ नम: शिवाय” मंत्र का जप करें.
- शाम को पुन: स्नान कर साफ वस्त्र धारण करें.
- प्रदोष व्रत की पूजा शाम 4:30 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे यानि प्रदोष काल में करें.
Chandra Grahan 2023: चंद्र ग्रहण इन राशियों के लिए लेकर आ रहा है बहुत ही बुरे परिणाम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.