Pradosh Vrat 2023: साल का अंतिम प्रदोष व्रत इस दिन, इस पूजन विधि से बरसेगी भोलेनाथ की कृपा
Pradosh Vrat December 2023: प्रदोष व्रत के दिन भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करने के लिए खास उपाय किए जाते हैं. इस दिन के किए गए उपायों से भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं.
![Pradosh Vrat 2023: साल का अंतिम प्रदोष व्रत इस दिन, इस पूजन विधि से बरसेगी भोलेनाथ की कृपा Pradosh Vrat December 2023 Pujan Vidhi Tips To Get Lord Shiva Blessings Pradosh Vrat 2023: साल का अंतिम प्रदोष व्रत इस दिन, इस पूजन विधि से बरसेगी भोलेनाथ की कृपा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/10/fc4daa8ed9c038908a616e91a3cda9e41702177426865343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ravi Pradosh Vrat Upay: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का बहुत महत्व है. प्रत्येक पक्ष की त्रयोदशी को प्रदोष व्रत कहा जाता है. इस व्रत में भगवान शिव की पूरे विधि विधान से आराधना की जाती है. इस साल का अंतिम प्रदोष 24 दिसंबर, रविवार के दिन रखा जाएगा. जो प्रदोष रविवार के दिन पड़ता है उसे रवि प्रदोष व्रत कहा जाता है. प्रदोष व्रत की पूजा प्रदोष काल यानी संध्या काल में ही की जाती है. मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव कैलाश पर्वत स्थित अपने रजत भवन में नृत्य करते हैं. इस दिन खास पूजन विधि से भोलेनाथ की कृपा प्राप्त की जा सकती है.
प्रदोष व्रत में इस तरह करें भोलेनाथ को प्रसन्न
- प्रदोष व्रत के दिन संध्या काल में शिव जी की पूजा में कुछ बातों का खास ध्यान रखें. इस दिन शिवलिंग पर घी, शहद, दूध,दही और गंगाजल अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन भगवान शिव को घी, शक्कर और गेहूं के आटे से बना भोग अर्पित करना चाहिए. माना जाता है कि इस दिन इन चीजों के अर्पण से भोलेनाथ प्रसन्न होकर अच्छी सेहत का वरदान देते हैं.
- प्रदोष व्रत के दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दूध,शक्कर,सफेद वस्त्र और दही का दान जरूर करना चाहिए. इन चीजों के दान से भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं. माना जाता है कि प्रदोष व्रत के दिन इन चीजों का दान करने से लंबी उम्र का वरदान मिलता है. इस दिन शिव मंदिर में जाकर शिव रक्षा स्त्रोत का पाठ करना अति उत्तम होता है. इससे शिव जी की कृपा मिलती है.
- प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर धतूरा,आक,चंदन,अक्षत और बेलपत्र चढ़ाना चाहिए. इससे महादेव प्रसन्न होकर जल्द ही भक्तों की सारी मनोाकामनाएं पूरी करते हैं. प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर यह चीजें अर्पित करने से आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है.
- रवि प्रदोष व्रत के दिन उड़द की दाल का दान करने से व्यापार में खूब लाभ होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन दाल का दान करने से व्यापार और व्यवसाय में वृद्धि होती है. प्रदोष व्रत के दिन दाल का दान करने से करियर में सफलताएं मिलती हैं.
- कुंडली में चंद्रमा कमजोर हो तो प्रदोष व्रत के दिन सफेद वस्त्र पहन कर भोलेनाथ की पूजा करनी चाहिए. इस दिन कोई जरूरी काम करने जा रहे हैं तो अपने माथे पर चंदन का तिलक लगाकर ही घर से बाहर निकलें. इससे काम में सफलता मिलती है, साथी ही चंद्रमा की स्थिति भी मजबूत होती है.
ये भी पढ़ें
31 दिसंबर को गुरु होंगे मार्गी, इन राशियों के जीवन में आएगी बहार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)