Budh Pradosh Vrat 2024: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का खास महत्व होता है. प्रत्येक पक्ष की त्रयोदशी को प्रदोष व्रत कहा जाता है. इस व्रत में भगवान शिव की पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. आज 7 फरवरी को इस महीने का पहला प्रदोष व्रत है. आज बुधवार होने की वजह से इसे बुध प्रदोष व्रत कहा जाएगा. प्रदोष व्रत की पूजा प्रदोष काल में होती है. सूर्यास्त के बाद और रात्रि के आने से पहले का समय प्रदोष काल कहलाता है. इस दिन कुछ चीजों का दान करने से भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं.
प्रदोष व्रत के दिन करें इन चीजों का दान
प्रदोष व्रत के दिन अन्न दान करना अति उत्तम माना जाता है. इस दिन अन्न का दान करने से महादेव जल्द प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. प्रदोष व्रत के दिन उड़द की दाल का दान करना बहुत शुभ माना जाता है. इससे हर क्षेत्र में सफलता मिलती है. प्रदोष व्रत के दिन सफेद वस्त्र पहनना चाहिए और सफेद वस्त्र का दान करना चाहिए. प्रदोष व्रत के दिन जरूरतमंदों को श्वेत वस्त्र दान करने से मान-सम्मान में वृद्धि होती है. इससे जीवन में सुख-शांति आती है.
कुंडली में चंद्रमा की स्थिति होती है मजबूत
प्रदोष व्रत के दौरान पूरे विधि-विधान से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए. प्रदोष व्रत के दिन सफेद चीजों का दान करने से महादवे के साथ-साथ चंद्र देव की भी कृपा बरसती है. आज के दिन सफेद चीजों के दान से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है. इस दिन भोलेनाथ को पूजा के समय दूध और दही अर्पित करना चाहिए. साथ ही आज के दिन दूध और दही का दान भी करना चाहिए. इससे भगवान शंकर और माता पार्वती जल्द प्रसन्न होते हैं.
प्रदोष व्रत का महत्व
प्रदोष व्रत को हिन्दू धर्म में बहुत शुभ और महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन पूरी निष्ठा से भगवान शिव की अराधना करने से व्यक्ति के सारे कष्ट दूर होते हैं और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है. पुराणों के अनुसार एक प्रदोष व्रत करने से दो गायों के दान के बराबर फल मिलता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से सभी पापों का नाश होता है.
प्रदोष व्रत के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान ध्यान करने के बाद प्रदोष काल में शिव की आराधना करनी चाहिए. उन्हें बेलपत्र,दीपक, गंगाजल और धूप अर्पित करना चाहिए. इसके साथ ही शिवलिंग पर जलाभिषेक करके शिव मंत्रों का जाप करना चाहिए. इस पूजन विधि से प्रसन्न होकर भोलेनाथ सारी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं.
ये भी पढ़ें
बुधवार के दिन की गई ये गलतियां पड़ती हैं भारी, होता है भारी आर्थिक नुकसान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.