Pradosh Vrat: आज प्रदोष व्रत है. हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का बहुत महत्व है. प्रत्येक पक्ष की त्रयोदशी को प्रदोष व्रत कहा जाता है. इस व्रत में भगवान शिव की पूरे विधि विधान से आराधना की जाती है.
मंगलवार को पड़ने वाले प्रदोष व्रत को भौम प्रदोषम कहा जाता है. इस दिन व्रत रखने से हर तरह के रोगों से मुक्ति मिलती है और स्वास्थ सम्बन्धी समस्याएं नहीं होती. विवाह में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए ये दिन अति उत्तम होता है. जानते हैं आज के दिन विवाह से जुड़े उपायों के बारे में.
प्रदोष व्रत के उपाय (Pradosh Vrat Upay)
- प्रदोष व्रत के दिन संध्या काल में शिव जी की पूजा में कुछ बातों का खास ध्यान रखें. इस दिन शिवलिंग पर घी, शहद, दूध,दही और गंगाजल अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन भगवान शिव को घी, शक्कर और गेहूं के आटे से बना भोग अर्पित करना चाहिए.
- प्रदोष काल में शिव चालीसा या शिव स्तुति का पाठ करें. मृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करें. प्रदोष व्रत के दिन गाय का दान करना बहुत पुण्य का कार्य माना जाता है. इससे विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.
- आज के दिन अविवाहित कन्याओं को भोजन कराकर उन्हें वस्त्र दान करना चाहिए. यह बहुत पुण्य का कार्य माना जाता है. इससे भी विवाह में आ रही सारी रुकावटें दूर होती हैं.
- जिन लोगों के विवाह में बार-बार समस्या आ रही हो उन लोगों को आज के दिन घर में शिव-पार्वती विवाह का चित्र लगाना चाहिए और नियमित रूप से इसकी पूजा करनी चाहिए.
- आज के दिन नवग्रहों की पूजा करें और नवग्रह मंत्र का जाप करने से ग्रहों की अशुभ स्थिति दूर होती है. इससे विवाह में आ रही सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं.
- प्रदोष व्रत के दिन तांबे के लोटे में जल लेकर उसमे एक बेलपत्र, चुटकी भर हरा मूंग और गुड़ की डली डालकर शिवलिंग पर चढ़ाना शुभ होता है. इससे शादी में हो रही देरी दूर होती है.
- प्रदोष व्रत के दिन माता रानी को सिंदूर जरुर अर्पित करना चाहिए. ये सिंदूर माता रानी के माथे पर लगाकर शीघ्र शादी की कामना करने से जल्द विवाह के योग बनते हैं.
ये भी पढ़ें
जिन लोगों का ये ग्रह होता है खराब, उन्हे ऑफिस में सुननी पड़ती हैं आलोचना
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.