Pradosh Vrat 2022: शिव भक्तों पर बरसेगी शिवजी की कृपा, इस दिन 'प्रदोष काल' का जानें सही समय
Pradosh Vrat in June 2022: भगवान शिव अपने भक्तों की पूजा से बहुत जल्द प्रसन्न होने वाले देवता है. आने वाले 12 जून को शिव जी को प्रसन्न करने का बहुत ही शुभ योग बन रहा है.
Pradosh Vrat 2022: शिव जी की पूजा सभी कष्टों को दूर करने वाली मानी गई है. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए 12 जून 2022 को विशेष संयोग बना हुआ है. इस दिन का महत्व और पूजा के बारे में आइए जानते हैं.
प्रदोष व्रत कब है? (Pradosh Vrat Kab Hai)
ज्येष्ठ शुक्ल की त्रयोदशी तिथि 12 जून 2022, रविवार को है. रविवार होने के कारण इसे रवि प्रदोष भी कहा जाता है. इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन व्रत और पूजा करने से शिवजी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं.
रवि प्रदोष व्रत क्या होता है? (Ravi Paradosh Vrat)
जब प्रदोष व्रत रविवार के दिन पड़ता है तो इसे रवि प्रदोष व्रत कहा जाता है. मान्यता है कि रवि प्रदोष में की जाने वाली पूजा जीवन में सुख समृद्धी आती है. पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ शुक्ल त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 12 जून दिन रविवार को प्रातः काल 3 बजकर 23 मिनट पर हो रहा है और त्रयोदशी तिथि उसी दिन 12 बजकर 26 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में रवि प्रदोष व्रत पूजा का मुहूर्त 12 जून को शाम 07 बजकर 19 मिनट से रात 09 बजकर 20 मिनट तक है.
12 जून को राहुकाल का समय क्या है? (RahuKaal Time)
पंचांग के अनुसार 12 जून 2022 को राहुकाल का समय शाम 5 बजकर 34 मिनट से रात्रि 7 बजकर 19 मिनट तक रहेगा. राहु काल में शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं.
प्रदोष काल का समय (Pradosh Kaal Time)
पंचांग के अनुसार 12 जून को शाम 7 बजकर 23 मिनट से रात्रि 9 बजकर 23 मिनट तक रहेगी. ऐसा माना जाता है कि प्रदोष काल में शिवजी की पूजा का विशेष महत्व है. प्रदोष काल शाम को सूर्यास्त के करीब 45 मिनट पहले से आरंभ हो जाता है. ऐसा माना जाता है कि प्रदोष काल में की गई पूजा का फल बहुत ही शुभ होता है.
Happy Married Life : पति पत्नी के झगड़े दूर नहीं हो रहे हैं तो करें ये उपाय
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.