Prediction 2024: साल 2024 भारत के लिए कैसा है? ज्योतिषाचार्य से जानें इस वर्ष की महत्वपूर्ण भविष्यवाणी
वर्ष 2024 में मजबूत होगी देश की अर्थव्यवस्था वर्ष 2024 में विश्व में और अधिक बढ़ेगी प्रधानमंत्री मोदी की साख ग्रहों के गोचर से वर्ष 2024 में होगा देश में बड़ा बदलाव
Prediction 2024: नया साल 2024 शुरू हो गया है. ये लीप ईयर है यानी फरवरी में 29 दिन रहेंगे. तीज-त्योहार और ज्योतिष के नजरिए से ये साल बहुत खास रहेगा. तीन बड़े ग्रह शनि, राहु-केतु इस साल राशि नहीं बदलेंगे. गुरु ग्रह का राशि परिवर्तन मई में होगा. ज्योतिष की दृष्टि से वर्ष 2024 काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है.
शनि कुंभ राशि में, राहु मीन में और केतु कन्या राशि में गोचर करते हुए सभी राशियों को प्रभावित करेंगे. कुंभ राशि में रहकर शनि पूरे चराचर जगत को प्रभावित करेंगे. शनिदेव को कर्म का कारक भी माना जाता है, शनि आपके कर्म के अनुसार फल देते हैं. राहु केतु के कारण पूरे विश्व में राजनीति चरम पर रहेगी और राजनीतिक उथल-पुथल चलती रहेगी. विश्व के कई राजनेताओं पर संकट छाया रहेगा.
गुरु मई तक मेष राशि में रहेगा फिर पूरे साल वृष में रहेगा. इनके अलावा मंगल पूरे साल में 7 राशियां बदलेगा और धनु से कर्क राशि तक जाएगा. वहीं, सूर्य, शुक्र और बुध भी हर महीने राशि बदलेंगे और चंद्रमा हर सवा दो दिन में अपनी राशि परिवर्तन करेंगे. इन ग्रहों की चाल ये नया साल बहुत खास बना रही है. ग्रहों के चाल बदलने से व्यक्ति को कई बार शुभ तो कई बार अशुभ परिणामों की प्राप्ति होती है. राशि परिवर्तन जातकों की लाइफ में तरक्की, नौकरी और अचानक धन प्राप्ति का योग लेकर आता है.
9 अप्रैल से नया संवत्सर कालयुक्त आरंभ
9 अप्रैल 2024 से नया संवत्सर कालयुक्त आरंभ होगा. इस हिंदू नववर्ष के राजा मंगल और मंत्री शनि होंगे. इससे अब देश में सत्ता परिवर्तन की संभावना नहीं है. देश के दुश्मन दबेंगे. अन्न का उत्पादन अच्छा होगा. वायुयान दुर्घटना आंदोलन अग्निकांड भूकंप आदि प्राकृतिक आपदा होगी. इसके साथ धार्मिक उन्माद तस्करी ठगी लूटपाट तूफान चक्रवात आंधी ओलावृष्टि होगी.
राजनीति में आरोप प्रत्यारोप का दौर चलेगा. संपूर्ण विश्व में अफरा तफरी का वातावरण रहेगा. समग्र विश्व अध्यात्म की शरण में पहुंचेगा. 2024 में विश्व युद्ध जैसी स्थितियां बन सकती हैं. वर्ष 2027 तक विश्व में तनावपूर्ण वातावरण रहेगा. वैश्विक स्तर पर चुनौतियां रहेगी. वैज्ञानिक विकास के दुष्परिणाम आएंगे.
लोकसभा चुनाव 2024 और 2029 में भाजपा सरकार
राजा मंगल और शनि के मंत्री होने के कारण देश में सत्ता परिवर्तन की संभावना बनती नहीं दिख रही है. महिला एवं युवा वर्ग को मौका मिलेगा. इन चुनावों में महिला शक्ति बढ़ सकती है. कुछ महिला चेहरे के उदय के स्पष्ट लक्षण दिखाई दे रहे हैं. राजनीति में आरोप प्रत्यारोप का दौर चलेगा. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को नेताओं के बगावती तेवरों का सामना करना पड़ेगा.
विश्व में और अधिक बढ़ेगी प्रधानमंत्री की साख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साख विश्व में और अधिक बढ़ेगी. आने वाले समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं. विश्व स्तर पर देश मजबूत बनेगा. भारत की विदेशी राजनीति पूरी तरह सफल रहेगी. भारत के पड़ोसी देशों में राजनीतिक उपद्रव भी हो सकते हैं. सेना में नए हथियार और विमान शामिल होने की संभावना है. देश की सुरक्षा नीति और मजबूत होगी. सैनिकों के लिए फायदेमंद सरकारी नीतियां बनेंगी. राहु और शनि की स्थिति के कारण सीमाओं पर तनाव तो बढ़ेगा, लेकिन देश की सेनाएं मजबूत रहेंगी. पड़ोसी देशों पर भारत का प्रभाव बढ़ेगा. आर्थिक मामलों में भी देश विश्व स्तर पर मजबूत रहेगा.
राजनीति और कांग्रेस संगठन में हो सकता है परिवर्तन
राजनीति में उतार-चढ़ाव का दौर चलता रहेगा और कई राज्यों में सत्ता और संगठन में परिवर्तन की संभावना. इस साल केंद्र में लोकसभा चुनाव होने हैं. राजनीतिक दलों और नेताओं में आरोपों-प्रत्यारोप का सिलसिला कहीं गंभीर हो सकता है. इस दौरान कुछ बड़े नेता पाला बदलकर दूसरे खेमे में जा सकते हैं. इससे सियासी खींचतान की स्थिति बन सकती है. हालांकि देश में मोटे तौर पर राजनीतिक स्थिरता बनी रहेगी.
विपक्ष पहले से मजबूत होगा. लोकसभा चुनाव में कुछ अनुभवी नेताओं का प्रभाव कम हो सकता है. वहीं 6 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. इन चुनावों में मौजूदा सरकार की पकड़ कमोजर हो सकती है. 6 राज्यों में बड़े राजनीतिक बदलाव होने की संभावना ज्यादा है. राहुल गांधी के लिए वर्ष 2024 बेहद उतार-चढ़ाव वाला होगा. आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहेगा और परिणाम उत्साह जनक नहीं मिलेंगे. कांग्रेस संगठन में बड़ा परिवर्तन हो सकता है. पार्टी अध्यक्ष के पद को लेकर राहुल गांधी और सोनिया गांधी के बीच में मतभेद होने की संभावना. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेंगी.
प्राकृतिक आपदा की संभावना
वायुयान दुर्घटना आंदोलन अग्निकांड भूकंप आदि प्राकृतिक आपदा होगी. इसके साथ धार्मिक उन्माद तस्करी ठगी लूटपाट तूफान चक्रवात आंधी ओलावृष्टि होगी. प्राकृतिक आपदा के साथ दुर्घटनाएं अग्नि कांड और बीमारी की संभावना. सड़क दुर्घटना में वृद्धि संभावित है. देश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में उपद्रव होने की आशंका है.
संक्रमण रोगों का डर बना रहेगा, लेकिन बीमारियों में कमी आ सकती है. अचानक वृष्टि और ठंडक बढ़ने की आशंका है. कुछ राज्यों में खण्डवर्षा के योग हैं. चंद्रमा की स्थिति के कारण समुद्री तूफान आने की संभावना रहेगी. विश्व में बहुत कुछ होगा और देखने को मिलेगा. सावधानी ही बचाव है. इस कारण बीमारी प्रोटोकॉल का पालन करें. विश्व में कोई एक बड़ा देश स्वयं की गलती से बुरे वक्त से गुजरेगा.
मजबूत होगा प्रशासनिक ढांचा
देश में नई योजनाएं बनेंगी. देश के दुश्मन पूरी तरह से दबे रहेंगे. देश में बड़े पद पर बैठै लोगों के कामकाज में तेजी आ सकती है. प्रशासन से जुड़े बड़े फैसले हो सकते हैं. नई जिम्मेदारी या नया काम शुरू हो सकता है. सकारात्मक प्रशासनिक बदलाव होने की भी संभावना बन रही है. वैचारिक मतभेद होने पर लोग मुखर होंगे. जनता का आत्मबल भी बढ़ेगा.
मजबूत होगी देश की अर्थव्यवस्था
कई राष्ट्रीय योजनाओं पर काम शुरू हो सकता है. आर्थिक विकास के दरवाजे खुलेंगे. देश मजबूती की तरफ बढ़ेगा. शुभ कामों में लगातार विकास होगा. औषधि और आयुर्वेद से जुड़े कामों में तेजी आएगी.
तिलहन-दलहन और सब्जियों के दामों में कमी आ सकती है. सर्राफा बाजार में तेजी आएगी. मशीनरी के सामान भी महंगे होंगे. देश की अर्थव्यवस्था में सकारात्मक बदलाव होंगे.अष्टम भाव के गुरु से शेयर बाजार में तेजी रहने की संभावना है. गैस और तेल के दाम बढ़ सकते हैं. निजी क्षेत्र में उथल-पुथल के कारण बिजनेस में परेशानी रहेगी.
संक्रमण रोगों के रोकथाम के लिए आ सकता है नया टीका
कुछ लोग मुझसे पूछते रहते हैं कोरोना कब जाएगा तो मैं उनको यही कहना चाहूंगा कि आप अगले वर्ष भी मुझसे यही प्रश्न पूछेंगे. आप सभी कोरोना वैक्सीन जल्द से जल्द लगाएं. कोरोना अगले वर्ष भी रहेगा लेकिन अति शीघ्र कोरोना महामारी रोकथाम के लिए कोई नया टीका आ सकता है. मेडिकल के क्षेत्र में असाध्य बीमारी का इलाज मिलेगा.
हं हनुमते नमः, मंत्र का जाप करें
ज्योतिष डराने के लिए नहीं है बल्कि डर को भगाने का अचूक अस्त्र है. परेशानी या समस्या कितनी भी ताकतवर हो. लेकिन उसका निवारण उससे अधिक ताकतवर होता है. हं हनुमते नमः, ऊॅ नमः शिवाय, हं पवननंदनाय स्वाहा का जाप करें. ईश्वर की आराधना संपूर्ण दोषों को नष्ट एवं दूर करती है.
यह भी पढ़ें- Horoscope 2024: मेष-मीन राशि, एक साथ पढ़ें सभी 12 राशियों का वार्षिक राशिफल
[नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. यह ज़रूरी नहीं है कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.]