Vastu tips for Ants: घर में अक्सर चीटियों के निकलने से हम कई बार परेशान हो जाते है. हमारी परेशानी की वजह होती है खाने की वस्तुएं खराब हो जाना, कपड़ों में चीटियां लगना. लेकिन वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर घर में आपके बार-बार चीटियां निकल रही हैं तो आपके जीवन में कुछ बदलाव होने वाला है. ये चीटियां काली या लाल हो सकती हैं, किस तरह की चीटियां आपके घर में आ गई हैं इसके हिसाब से जाना जा सकता है कि ये किस बात का संकेत हैं. काली चीटियों को भोजन देना ज्योतिष में बहुत ही पुण्यकर्म माना गया है और यही कारण है कि लोग इनके सामने शक्कर, आटा जैसे खाद्य पदार्थ डालते हैं. हर चींटी अलग तरह की होने वाली घटनाओं का प्रतीक होती हैं.


क्या संकेत देती हैं चीटियां



  • काली चीटियां चावल के बर्तन से निकल रही हैं तो धन आगमन का संकेत होता है. साथ ही आर्थिक तंगी दूर होने और अन्न से घर भरे होने का भी ये संकेत होता है.

  • अमूमन घर में काली चीटियों का निकलना सुख और ऐश्वर्य का संकेत माना जाता है. अगर ये चीटियां पश्चिम दिशा से आपके घर में आती है तो आपके विदेश यात्रा के योग भी बन सकते हैं.

  • अगर आपके घर में लाल चीटियां दिखाई देती हो तो सावधान हो जाएं. लाल चीटियां अशुभ का संकेत मानी जाती हैं. भविष्य की परेशानियों, विवाद, धन के खर्च होने के संकेत भी चीटियां देती हैं.

  • लाल चीटियां मुंह में अंडा लेकर घर से जाए तो यह अच्छे संकेत के रुप में देखा जाता है. इसका मतलब है आपके घर में कुछ प्रगति होने वाली है.

  • घर में ऊपर की ओर जा रही चीटियां आपके विकास और प्रगति का संकेत देती हैं. वहीं नीचे की ओर उतर रही चीटिंया आपको किसी घाटे और जीवन में किसी नुकसान का संकेत देती हैं.


Kabirdas Jayanti 2022 Katha: कबीर दास जी ने क्यों दी थी रोजाना सत्संग सुनने की सलाह, इस कथा से मिलेगी बड़ी सीख


Vastu Tips for Father-Son Relationship: पिता-पुत्र के बीच रहती है अक्सर अनबन, ये वास्तु टिप्स रिश्ते बनाएंगे बेहतर