Puja Path: इन 7 चीज़ों को जमीन पर कभी नहीं रखना चाहिए, हो जाती हैं अपवित्र
Puja Ke Niyam: पूजा के दौरान कई ऐसी चीजें होती हैं, जिनको जमीन पर नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना भगवान का अपमान माना जाता है.
Puja Karne Ke Niyam: अधिकतर लोग जमीन पर बैठकर पूजा करते हैं, लेकिन इस दौरान जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलती हो जाती है, जिसका उन्हें अंदाजा नहीं होता. उनमें से एक है पूजा की सामग्री को जमीन पर रखना. व्यक्ति द्वारा की गई यह गलती उन्हें लिए परेशानी का कारण बन जाती है. पूजा में इस्तेमाल होने वाली सामग्री अगर जमीन में रख दी जाती हैं, तो इसके विपरीत फल मिलते हैं. चलिए जानते हैं कि पूजा के दौरान इस्तेमाल होने वाली किन चीजों को जमीन पर नहीं रखना चाहिए.
इन 7 चीज़ों को न रखें जमीन पर
1-दीपक
पूजा के दौरान भगवान के सामने दीपक सीधे जमीन पर न रखें. दीपक को हमेशा लकड़ी का पटरा या चावल के ऊपर रखें.
2- सुपारी
पूजा में इस्तेमाल होने वाली को हमेशा सिक्के के ऊपर रखें. कभी भी सुपारी को पुष्प के साथ जमीन पर ना रखें.
3- देवी-देवताओं की मूर्ति
कभी किसी देवी-देवताओं की मूर्तियों को जमीन पर नहीं रखें. हमेशा आसन या चावल के ऊपर मूर्ति रखें.
4- फूल
पूजा में चढ़ाए जाने वाले फूल कभी भी जमीन पर न रखें. फूलों को हमेशा टोकरी में रखें और टोकरी को किसी लकड़ी के पटरे पर रखें.
5- शंख
शंख को जमीन पर न रखे ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.शंख को हमेशा मंदिर में या लकड़ी के पटरे रखें.
6- कलश
कलश स्थापना करते समय उसे सीधे जमीन पर न रखें. कलश को हमेशा थाली में या चावल के ऊपर रखें.
7- शालिग्राम
शालिग्राम जमीन पर न रखें, क्योंकि शालिग्राम को भगवान विष्णु का स्वरूप माना गया है, इसलिए शालिग्राम जी को पीले वस्त्र के ऊपर रखें.
ये भी पढ़ें :-
Kamika Ekadashi 2022: सावन की पहली एकादशी व्रत कब है? जानें इस व्रत में पीले रंग का क्यों है महत्व
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.