Puja Path: दीपक जलाते समय आप तो नहीं करते ये गलतियां? जान लें ये जरूरी नियम
Deepak Jalane Ke Niyam: हिंदू धर्म में हर देवी-देवता को प्रसन्न करने के अलगअलग तरीके बताए गए हैं. जानते हैं भगवान के सामने दीपक जलाने के क्या नियम हैं और इनका पालन करना क्यों जरूरी है.
Deepak Jalane Ke Niyam: हिंदू धर्म में हर दिन सुबह-शाम पूजा-पाठ किया जाता. पूजा के समय सुबह-शाम दोनों समय दीपक जलाने की भी परंपरा है. बिना धूप-दीप के कोई भी पूजा पूरी नहीं मानी जाती है. घर के मंदिर में भी पूजा के समय दीपक जरूर जलाया जाता है. कुछ लोग शाम के समय तुलसी के पास भी दीपक जलाते हैं. दीपक जलाने की परंपरा सदियों पुरानी है.
दीपक जलाने से नकारात्मक ऊर्जा और घर के वास्तु दोष दूर होते हैं. रोजाना पूजा में दीपक जलाने के कुछ खास नियम हैं और इसका पालन ना करने से दीपक जलाने का कोई लाभ नहीं मिलता है. जानते हैं दीपक जलाने से जुड़े इन नियमों के बारे में.
दीपक जलाने के नियम
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घी या तेल के दीपक जलाने के अलग-अलग लाभ हैं. अलग-अलग देवी-देवताओं की पूजा में अलग-अलग तेल के दीपक जलाए जाते हैं.अगर आप पूजा में घी का दीपक जला रहे हैं तो इसे हमेशा अपनी बाईं ओर रखना चाहिए.
- पूजा-पाठ में अगर तेल का दीपक जला रहे हैं तो उसे अपने दाएं हाथ की तरफ रखना चाहिए. दीपक को भगवान से बहुत दूर नहीं रखना चाहिए. दीपक में हमेशा इतना तेल या घी रखें कि वह बीच पूजा में ही ना बुझे. दीपक का पूजा के बीच में ही बुझ जाना अशुभ माना जाता है.
- अगर भगवान से मनोकामना की पूर्ति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं तो तेल का दीपक जलाना चाहिए. घी का दीपक देवी-देवता को समर्पित करने के लिए जलाया जाता है. आर्थिक स्थिति मजबूत करना चाहते हैं तो दुर्गा मां के सामने घी का दीपक जलाएं, इससे आर्थिक तंगी दूर होती है.
- शनि देव को प्रसन्न करने के लिए सरसों के तेल या तिल के तेल का दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है. इससे शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या जैसे कष्टों से निजात मिलती है. शनिवार के दिन सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनि दोष खत्म होता है. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए चमेली के तेल का दीपक जलाना बहुत अच्छा माना जाता है.
- कुंडली में राहु-केतु दोष हो तो उसके अशुभ फल से बचने के लिए अलसी के तेल का दीपक जलाना शुभ होता है. शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर गाय के घी का दीपक जलाने से घर में सुख-समृद्धि आती है. इससे घर में मां लक्ष्मी वास करती हैं.
ये भी पढ़ें
गलत सोच ही है जीवन की एकमात्र समस्या, जानें गीता के अनमोल विचार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.