Puja Path Niyam: पूजा-पाठ में शंख का विशेष महत्व होता है. यह घर के हर पूजा घर में रखा हुआ मिल जाता है. बिना शंखनाद के कोई भी शुभ कार्य शुरू नहीं होता है.  माना जाता है कि देवताओं को शंख की आवाज बहुत पसंद है और इससे प्रसन्न होकर भगवान भक्तों की हर मनोकामनाएं पूरी करते हैं. 


वास्तु शास्त्र के अनुसार शंख बजाने से आसपास की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. पुराणों के अनुसार शंख समुद्र मंथन में से निकले 14 रत्नों में से एक है. यह भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है. इसलिए भगवान श्री नारायण की पूजा में शंखनाद जरूर होता है. 


आत्मा से जुड़ने का ज्ञान देता है शंख



शंख नाद को ध्वनि का प्रतीक माना जाता है. अध्यात्म में शंख ध्वनि ओम ध्वनि के समान ही मानी गई है. शंख बजाने घर से नकारात्मक ऊर्जाएं नष्ट होती हैं और सकारात्मक ऊर्जा आती है. शंख जीव को आत्मा से जुड़ने का ज्ञान देता है. प्राचीन काल से ही ऋषि-मुनि पूजा, साधना या यज्ञ में शंख का इस्तेमाल करते आए हैं. कोई भी पूजा शंख बजाने के बाद संपूर्ण मानी जाती है. 


बाधाओं और दोष को दूर करता है शंख


मान्यताओं के मुताबिक शंख बजाने से ईश्वर का आशीर्वाद मिलता है. ऐसा माना जाता है कि शंख से निकलने वाली ध्वनि सभी बाधाओं और दोष को दूर करती है. मान्यता है कि जिस घर में शंख होता है, वहां पर माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है. पूजा घर में दक्षिणावर्ती शंख रखना और बजाना अत्यंत शुभ माना जाता है. सुबह-शाम शंख बजाने से घर बुरी नजर से बचा रहता है. 


शंख रखने के नियम


घर में नया शंख लाने के बाद सबसे पहले उसे किसी साफ बर्तन में रखकर उसे अच्छी तरह से जल से साफ कर लेना चाहिए. इसके बाद शंख का गाय के कच्चे दूध और गंगाजल से अभिषेक करना चाहिए. चंदन, पुष्प और धूप से इसका पूजन करना चाहिए. 


इसके बाद भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी से प्रार्थना करनी चाहिए और हाथ जोड़कर निवेदन करना चाहिए कि वो इस शंख में निवास करें. अगर शंख को घर के मंदिर में रखना चाहती है तो गणेश गोमुखी, कौड़ी और दक्षिणावर्ती शंख रखें. इससे घर में धन धान्य बना रहता है. 


शिवरात्रि के दिन घर में शंख लाना बहुत शुभ माना जाता है. इससे घर में सुख शांति बनी रहती है.  शंख को हमेशा पूरब दिशा में रखना चाहिए. उत्तर पूर्व दिशा में शंख रखने से घर में खुशहाली आती है. शंख में जल भरकर रखना अच्छा माना जाता है.  


ये भी पढ़ें


शनि और शुक्र की युति इन राशियों के लिए रहेगी लाभकारी, चमकेगी किस्मत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.