Pushpa 2 Prediction: पुष्पा 2, अल्लू अर्जुन का नया साकार है जो 5 दिसंबर 2024, गुरुवार के दिन सिनेमाघरों में नमूदार होगा. इस फिल्म को लेकर सिने प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है. फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इस फिल्म पर धन की देवी लक्ष्मी मेहरबान हो चुकी है. फिल्म पर्दे पर आने से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ने में लगी हुई है.


आंकडे बताते हैं कि सुकुमार निर्देशित पुष्पा 2 ने कल्कि 2898 एडी को पछाड़ने के बाद, ओपनिंग डे के लिए बुकिंग के मामले में आरआरआर ( 58.73 करोड़) को भी पीछे छोड़ दिया है.




वहीं 'पुष्पा 2: द रूल' के घरेलू बाजार में बुधवार सुबह तक 21 लाख से ज्यादा टिकटों की प्री बुकिंग हो चुकी थी. पुष्पा 2 ओपनिंग डे के लिए एडवांस बुकिंग में 63.16 करोड़ रुपये ((बिना ब्लॉक सीट) और ब्लॉक की गई सीटों 77.16 करोड़ रुपये का कलेक्शन बुक कर चुकी है. माना जा रहा है कि बुधवार रात तक पुष्पा 2 एडवांस बुकिंग में बाहुबली 2: द कन्क्लूजन 90 करोड़ रुपये और केजीएफ: चैप्टर 2 के 80 करोड़ के कलेक्शन को पीछे छोड़ सकती है. इस फिल्म को 5 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है. वहीं दुनिया भर में ये फिल्म एडवांस बुकिंग में इतिहास बना चुकी है. पुष्पा 2 प्री सेल में 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है. पर्दे पर आने के बाद ये फिल्म क्या कमाल करेगी, ग्रहों की चाल से समझते हैं-


अल्लू अर्जुन की राशि में छिपा है पुष्पा 2 की सफलता का राज
नाम के पहले अक्षर से अल्लू अर्जुन की राशि मेष बनती है, जिसका स्वामी मंगल होता है. मंगल ग्रह को हिंसा, गुस्सा, आग, लाल रंग और पराक्रम आदि से जोड़कर देखा जाता है. फिल्म के पोस्टर को देखें तो मंगल प्रभावित चीजों भरमार है. वैदिक पंचांग के अनुसार वर्तमान समय में मंगल अपनी नीच राशि कर्क में गोचर कर रहा है, वहीं 7 दिसंबर 2024 को सुबह 4 बजकर 56 मिनट पर कर्क राशि में ही वक्री हो रहा है. कह सकते हैं 7 के बाद इस फिल्म में तेजी देखी जाएगी और बहुत ही आक्रमक ढंग से फिल्म का बिजनेस बढ़ सकता है. 15 दिसंबर के आसपास सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या में कुछ कमी आ सकती है.


शनि मार्गी होकर फिल्म को रिलीज से पहले बना रहे हिट
पंचांग के अनुसार 15 नवंबर 2024 के बाद शनि मार्गी हुए थे. जिसके बाद पुष्पा 2 (Pushpa 2) को लेकर देश में माहौल बनना आरंभ हो गया था. अल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल 1983 का है. जन्म की डेट से अल्लू अर्जुन का मूलांक 8 बनता है. अंक ज्योतिष में 8 अंक शनि का अंक है. 15 नवंबर के बाद शनि की सीधी चाल ने फिल्म को वितरण आदि को लेकर जो दिक्कते थी वे दूर कर दीं. वहीं शनि ग्रह, फिल्म की रिलीज की प्लानिंग को बहुत ही स्ट्रॉंग बना रहे हैं. शनि कठोर परिश्रम के कारक हैं. इस फिल्म के लिए जिसने भी कड़ी मेहनत की है उन्हें अच्छे परिणाम मिलने जा रहे हैं. शनि कमजोर वर्ग का भी प्रतिनिधित्व करते हैं. पुष्पा 2 में कहीं न कहीं अल्लू अर्जुन उसी वर्ग को आकर्षित करते नजर आ रहे हैं. शनि फिल्म में आर्ट डायरेक्शन का कारक होता है इसलिए इस फिल्म को सफल बनाने में इसका बड़ा योगदान रहेगा. इसके साथ कैमरा वर्क, लोकेशन, एडिटिंग और कास्टिंग की चर्चा होगी. शनि देव न्याय और अनुशासन के देवता भी हैं, इसलिए अल्लू अर्जुन को पुष्पा 2 के प्रमोशन के समय विशेष सावधानी बरतनी होगी. वहीं दर्शकों की भावनाओं और अपनी छवि को लेकर सतर्क रहना होगा.


यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Movie Release Live: ओपनिंग डे पर 'पुष्पा' 2 मचाएगी गदर, सारे रिकॉर्ड तोड़ महा बंपर ओपनिंग कर सकती है अल्लू अर्जुन की फिल्म!