pushya nakshatra in hindi: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के साथ साथ नक्षत्रों को भी विशेष माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नक्षत्रों की संख्या 27 बताई गई है. इन नक्षत्रों में पुष्य नक्षत्र को श्रेष्ठ नक्षत्र माना गया है. पुष्य नक्षत्र के स्वामी शनि देव हैं. ज्योतिष शास्त्र में शनि को एक न्यायप्रिय ग्रह माना गया है.
शनिवार को पुष्य नक्षत्र के कारण बन रहा है रवियोग


पुष्य नक्षत्र इस बार का बहुत ही विशेष है. इस बार शनिवार के दिन पुष्य नक्षत्र पड़ रहा है. इस कारण इस दिन रवियोग का निर्माण हो रहा है. दूसरी विशेष बात ये है कि पुष्य नक्षत्र रविवार को भी रहेगा. जब रविवार के दिन पुष्य नक्षत्र पड़ता है तो इसे रवि पुष्य नक्षत्र कहा जाता है. जिसके विशेष फल भी ज्योतिष शास्त्र में बताए गए हैं.


पुष्य नक्षत्र में करें ये काम
अकाउंट से संबंधित जो लोग कोई कार्य करते हैं तो यह दिन उनके लिए अति उत्तम है. ऐसा माना जाता है कि पुष्य नक्षत्र में अकाउंट और हिसाव किताब संबंधी कार्य आरंभ करने से लाभ ही लाभ प्राप्त होता है. वहीं इस नक्षत्र में नए अकाउंट और हिसाब किताब का लेखाजोखा भी बनाना चाहिए. इन कार्यों के लिए यह नक्षत्र सर्वश्रेष्ट माना गया है.


शॉपिंग और नई चीज खरीद सकते हैं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बृहस्पति, शनि और चंद्र से पुष्य नक्षत्र प्रभावित रहता है. इसलिए इन ग्रहों से संबंधित वस्तुओं को खरीदने से लाभ प्राप्त होता है. इसीलिए इस नक्षत्र में गोल्ड, वाहन और चांदी को खरीदना शुभ माना गया है.


शुभ कार्य कर सकते हैं आरंभ
पुष्य नक्षत्र में शुभ कार्य भी किए जा सकते हैं. बृहस्पति, चंद्र और शनि से संबंधित कार्य भी आरंभ कर सकते हैं. इस दिन भवन निर्माण, गृह प्रवेश, शिक्षा, पेटिंग और प्रतिष्ठान आदि का श्रीगणेश कर सकते हैं. इन कामों के लिए यह नक्षत्र बहुत ही शुभ माना गया है.


धन का कर सकते हैं निवेश
पुष्य नक्षत्र को धन के निवेश के लिए भी उत्तम माना गया है. इस दिन भविष्य को ध्यान में रखते हुए निवेश कर सकते हैं. इस नक्षत्र में निवेश करने से हानि नहीं होती है. मां लक्ष्मी का आर्शीवाद बना रहता है.


वृक्षारोपण करने से सुख समृद्धि में होती है वृद्धि
पुष्य नक्षत्र में कुछ पौधों को लगाने से जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती है. इस दिन फलदार और छायादार वृक्ष लगाने से कई प्रकार के सुख प्राप्त होते है. पुष्य नक्षत्र में पीपल या शमी का पौधा लगाने और पूजा करने से कई प्रकार के संकटों से मुक्ति मिलती है.


Chanakya Niti: धनवान बनना है तो भूलकर भी न करें ये काम, जानिए आज की चाणक्य नीति