Pushya Nakshatra 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार 15 जनवरी, 2025 बुधवार का दिन बहुत शुभ है. माघ के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को पुष्य नक्षत्र और प्रीति योग का संयोग बन रहा है.


पुष्य नक्षत्र को हिंदू धर्म में बहुत शुभ माना गया है. इस नक्षत्र में किए गए काम शुभ फल प्रदान करते हैं. पुष्य नक्षत्र को शुभ कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है. पुष्य नक्षत्र के स्वामी गुरु देव बृहस्पति हैं. साल 2025 का पहला पुष्य नक्षत्र 14 जनवरी से शुरू हो चुका था जो आज 15 जनवरी, बुधवार तक रहेगा. पुष्य नक्षत्र में सोना, चांदी, कार, मोबाइल खरीदना शुभ माना गया है. हिंदू कैलेंडर में पुष्य नक्षत्र को शुभ दिन माना गया है.


पुष्य नक्षत्र जनवरी 2025 (Pushya Nakshatra January 2025)



  • पुष्य नक्षत्र की शुरूआत 14 जनवरी  को रात 10.17 मिनट पर हुई 

  • पुष्य नक्षत्र का अंत 15 जनवरी रात 10.28 मिनट पर होगा.

  • 15 जनवरी के दिन आप पूरा दिन खरीदारी कर सकते हैं.

  • इस दिन राहुकाल का समय रहेगा दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक इस दौरान खरीदारी ना करें.



पंडित सुरेश श्रीमाली के अनुसार ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मी योग. प्रीति योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुम्भ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा कर्क राशि में रहेंगे. वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है. सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं शाम 5.15 से 6.15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा.


पुष्य नक्षत्र के दौरान प्रॉपर्टी खरीदना भी शुभ माना गया है. अगर आप भी प्रॉपर्टी से जुड़ी कोई डील करना चाहते हैं तो 15 जनवरी, बुधवार का दिन अत्यंत शुभ हैं. साथ ही पुष्य नक्षत्र के दिन प्रॉपर्टी, गुरु की धातु सोना, चांदी, ज्वैलरी, गाड़ियों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद सकते हैं. इस दिन ऐसी चीज खरीदनी चाहिए जो आपके घर में बरकत लाए. इन चीजों की खरीदारी करने से घर में सुख-समृद्धि और खुशियों का वास होता और जीवन सुखमय बना रहता है.


Mahakumbh 2025: महाकुंभ जा रहे हैं तो इन चीजों को जरूर घर लेकर आएं बदल जाएगी किस्मत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.