Pushya Nakshtra: पुष्य नक्षत्र माना जाता है बेहद शुभ, जानें इस नक्षत्र में जन्मे लोगों का कैसा होता है स्वभाव
Pushya Nakshatra Astrology: सभी 27 नक्षत्रों में से पुष्य नक्षत्र को सबसे प्रिय और बेहद शुभ माना जाता है. पुष्य नक्षत्र के देवता का दर्जा गुरु बृहस्पति को प्राप्त है.
![Pushya Nakshtra: पुष्य नक्षत्र माना जाता है बेहद शुभ, जानें इस नक्षत्र में जन्मे लोगों का कैसा होता है स्वभाव Pushya Nakshatra Astrology Knows the Nature Of People Born In This Nakshatra Pushya Nakshtra: पुष्य नक्षत्र माना जाता है बेहद शुभ, जानें इस नक्षत्र में जन्मे लोगों का कैसा होता है स्वभाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/11/24ebbda7210d80da3e257ed86b8611951689087126263499_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pushya Nakshtra Effects: सभी नक्षत्रों में पुष्य नक्षत्र को बहुत शुभ माना जाता है. सभी 27 नक्षत्रों में से आठवां नक्षत्र पुष्य नक्षत्र होता है. पुष्य का अर्थ होता है पोषक. इस नक्षत्र पर गुरु बृहस्पति और कर्म के ग्रह शनि का शासन होता है. किसी भी तरह के शुभ कार्य करने के लिए यह नक्षत्र बेहद अनुकूल माना जाता है. इस नक्षत्र के तहत पैदा हुए लोगों में कई खास विशेषताएं होती हैं. जानते हैं इसके बारे में.
पुष्य नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोगों का स्वभाव
पुष्य नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोग बहुत खास होते हैं. जीवन के प्रति इनका दृष्टिकोण बहुत ही व्यवस्थित होता है. इन लोगों के पास काम करने की एक सटीक योजना होती है और यह लोग अपनी योजनाओं पर कायम रहते हैं. इस नक्षत्र में जन्मे लोग जीवन में कभी भी भ्रमित नहीं होते हैं. यह लोग कोई भी काम बहुत सोच-समझ कर ही करते हैं.
संयम और आत्म नियंत्रण में माहिर
पुष्य नक्षत्र में जन्मे लोगों में गजब का आत्म नियंत्रण होता है. यह लोग अपनी अधिकांश इच्छाओं और भावनाओं को नियंत्रण में रखने में कामयाब होते हैं. यह लोग बहुत ही कम अपना संयम खोते हैं. यह लोग अपने प्रियजनों के प्रति बेहद सुरक्षात्मक होते हैं. परिवार के प्रति इनका निष्ठा और समर्पण सराहनीय होता है.
हालांकि कई बार अपने ज़िद्दी रवैये से कई काम खराब कर लेते हैं. इन नक्षत्र में जन्मे जातक स्वतंत्र स्वभाव के होते हैं. इन्हें अगर कोई चीज पसंद नहीं होती है तो यह लोग उसे बिल्कुल भी नहीं अपनाते हैं.
आध्यात्मिकता की ओर झुकाव
पुष्य नक्षत्र में पैदा हुए जातक विशेष रूप से आध्यात्मिकता की ओर आकर्षित होते हैं. ऐसे लोग साधना में समर्पित होते हैं और बेहद ही निष्ठावान होते हैं. इन जातकों
में आध्यात्मिक गहराई देखने को मिलती है. इस नक्षत्र में पैदा हुए लोगों के अंदर देखभाल, पालन-पोषण और दान- पुण्य करने का स्वभाव जन्मजात ही होता है.
ये भी पढ़ें
इन मूलांक वालों के लिए बेहद शुभ ये सप्ताह, धन-करियर में होगा लाभ होगा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)