Pushya Nakshtra 2022 October, Shubh Yoga: ज्योतिष शास्त्र में सभी नक्षत्रों में पुष्य नक्षत्र को नक्षत्रों का राजा माना जाता है. पुष्य का शाब्दिक अर्थ है पोषण करना या पोषण करने वाला. ज्योतिष शास्त्र में पुष्य नक्षत्र को ऊर्जा-शक्ति प्रदान करने वाला नक्षत्र कहा गया है. पुष्य नक्षत्र को सौभाग्य, समृद्धि और सुख के साथ पोषण करने वाला माना जाता है.


कब से कब तक है पुष्य नक्षत्र  2022 (Pushya Nakshtra 2022 October)


पुष्य नक्षत्र 18 अक्टूबर 2022 दिन मंगलवार को ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4 बजकर 30 मिनट से शुरू होने वाला है. इस बार यह नक्षत्र पूरे दिन और पूरी रात रहेगा. यह 19 अक्टूबर को सुबह 7 बजकर 11 मिनट तक रहेगा.



  • पुष्य नक्षत्र प्रारंभ: 18 अक्टूबर को सुबह ब्रहृम मुहूर्त में 04: 30 AM

  • पुष्य नक्षत्र समाप्त: 19 अक्टूबर को सुबह 07:11 AM


इस दिन बन रहा है यह शुभ योग


18 अक्टूबर को यानी पुष्य नक्षत्र में सूर्य, और शुक्र दोनों प्रमुख ग्रह तुला राशि में विराजमान होकर कई शुभ योग बनायेंगे. जहां अक्टूबर में बुध और सूर्य मिलकर कन्या राशि में बुधादित्य योग का निर्माण किया है. बुधादित्य योग व्यक्ति को अपार भाग्य प्रदान करता है. इसके प्रभाव से व्यक्ति का भाग्योदय होता है. वहीं 18 अक्टूबर सूर्य और शुक्र तुला राशि में एक साथ विराजमान होकर इन राशियों को शुभ लाभ प्रदान करेंगे.


इन राशियों को होगा लाभ


पुष्य नक्षत्र के दिन तुला राशि में शुक्र और सूर्य की युति से धनु, कन्या और मकर राशियों को बेहद लाभ मिलेगा. धनु राशि के जातकों को कैरियर और व्यापार में सफलता प्राप्त होगी. इनकी आय में वृद्धि होगी. वहीँ कन्या राशि वालों को आकस्मिक धन लाभ होने की संभावना बन रही है. इनका उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलेगा. मकर राशि के जातकों को कार्य क्षेत्र में अच्छा मुनाफा मिलेगा. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं. उन्हें नौकरी के नए ऑफर मिलेंगे. नौकरी से जुड़े लोगों को प्रमोशन अथवा इंक्रीमेंट मिल सकता है.



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.