Putrada Ekadashi 2024: सावन माह की पुत्रदा एकादशी 16 अगस्त, शुक्रवार के दिन पड़ रही है. इस एकादशी (Ekadashi 2024) को सावन (Sawan 2024) के महत्वपूर्ण व्रतों में से एक माना जाता है.


पुत्रदा एकादशी श्रावण मास (Shravan Month) के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पड़ती है. सावन में पड़ने वाली इस एकादशी पर भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की आराधना करने से कई गुना फल की प्राप्ति होती है.


पुत्रदा एकादशी 2024 तिथि (Putrada Ekadashi 2024 Tithi)



  • पुत्रदा एकादशी तिथि 15 अगस्त 2024, गुरुवार को रात 10.26 मिनट पर शुरु हो चुकी है.

  • पुत्रदा एकादशी तिथि का समापन 16 अगस्त 2024, शुक्रवार को 9.39 मिनटक पर होगा.

  • वहीं व्रत का पारण 17 अगस्त, शनिवार को सुबह 05.51 मिनट से 08.05 मिनट तक कर सकते हैं.


16 अगस्त, 2024 शुक्रवार को सावन पुत्रदा एकादशी (Sawan Putrada Ekadashi)  के साथ ही ग्रहों के राजा सूर्य (Surya) का सिंह राशि (Singh Rashi) में गोचर हो रहा है. इस दिन को ग्रह नक्षत्र की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सूर्य कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे जिसे सिंह संक्रांति (Singh Sankranti) के नाम से भी जाना जाता है.


सूर्य का गोचर आज रात 7.53 मिनट पर होगा, सूर्य हर 20 दिन में अपना राशि परिवर्तन करते हैं. 16 अगस्त को ग्रहों के राजा का यह राशि परिवर्तन कई राशियों के लिए शुभ रहने वाला है. आर्थिक रुप से इन राशियों को  धन-लाभ होने की संभावना है.


तुला राशि (Libra)-
तुला राशि वालों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन बहुत शुभ रहेगा. तुला राशि वालों को पैसों से जुड़े काम बनेंगे, आपका अटका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. आप लंबे समय से बिजनेस में जिस डील का इंतजार कर रहे थे, वो पूरी हो सकती है.


वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि वालों के लिए सूर्य का राशि परिर्वतन धन के मामले में शुभ रहेगा. इस दिन आपको आर्थिक लाभ के साथ प्रमोशन भी मिल सकता है, जिससे आपकी प्रोजिशन के साथ-साथ सैलरी में भी वृद्धि होगी. बिजनेस करने वालों को भी लाभ मिल सकता है.


Aaj Ka Rashifal: कर्क को प्यार कुंभ राशि को नाकामी, 16 अगस्त को क्या कहते हैं किस्मत के सितारे, जानें राशिफल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.