Rahu Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे ग्रहों की भी चर्चा की गई है जो व्यक्ति को बुरी आदतों की तरफ बहुत जल्द आकर्षित करते हैं. ये ग्रह जब कुंडली में कमजोर अवस्था में होते हैं या पीड़ित होते हैं तो व्यक्ति ड्रग्स या नशे का आदी हो जाता है. ये ग्रह कौन सा है आइए जानते हैं-


राहु बनाता है नशे का आदी
ज्योतिष शास्त्र में राहु को पाप ग्रहों की श्रेणी में रखा गया है. राहु को अत्यंत रहस्यमय ग्रह भी कहा गया है. जीवन में होने वाली घटनाओं के पीछे इस ग्रह का बड़ा हाथ होता है. राहु के बारे में कहा जाता है कि ये एक ऐसा ग्रह है जो रंक से राजा और राजा से रंक बनाने की क्षमता रखता है. इसीलिए इस ग्रह को रहस्यमयी ग्रह कहा गया है. राहु अशुभ होने पर व्यक्ति को गलत संगत के साथ-साथ ड्रग्स, शराब जैसी बुरी आदतें भी प्रदान करता है. ज्योतिष शास्त्र में बुरी आदतों का कारक राहु को ही माना गया है. माना गया है कि जन्म कुंडली में जब पाप ग्रह राहु पहले, दूसरे,सातवें और 12वें भाव में विराजमान होता है तो किसी न किसी प्रकार के नशे का आदी बनाता है, या फिर आकर्षण पैदा करता है. राहु जब शुक्र के प्रभाव में आता है तो व्यक्ति आनंद के लिए ड्रग्स लेता है. वहीं क्रूर ग्रहों के संपर्क में आने पर व्यक्ति अलग अलग तरह के नशे की खोज में रहता है.


ड्रग्स से दूर रहने के लिए करें राहु का उपाय
राहु को बहुत ही प्रभावशाली ग्रह माना गया है. राहु को शांत करना इसीलिए जरूरी बताया गया है. जन्म कुंडली में जब राहु अशुभ हो तो इसे शुभ बनाने के उपाय करने चाहिए. यदि कुंडली में कालसर्प दोष, पितृ दोष आदि है तो उसकी शांति करनी चाहिए. क्योकि इन अशुभ दोष लगने से व्यक्ति को नशे की आदत छोड़ने में दिक्कत आती है.


27 अक्टूबर को बन रहा है राहु को शांत करने संयोग
पंचांग के अनुसार 27 अक्टूबर 2021, बुधवार को कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है. इस दिन आद्रा नक्षत्र है. ज्योतिष शास्त्र में आद्रा नक्षत्र का स्वामी राहु को माना गया है. भगवान शिव आद्रा नक्षत्र के स्वामी हैं. वामन पुराण के अनुसार भगवान विष्णु के केशों में आर्द्रा नक्षत्र का निवास है. इसलिए इस दिन भगवान विष्णु और शिव जी की पूजा करने से राहु की शांति होती है.


राहु शांति के उपाय
राहु को शांत करने के लिए चंदन का तिलक लगाना चाहिए. चोटी रखना चाहिए. गुरु की सेवा करने और मां सरस्वती की पूजा करने से भी राहु की अशुभता दूर होती है.


यह भी पढ़ें:
Diwali 2021: इस साल दिवाली पूजन की सही तिथि और शुभ मुहूर्त यहां जानें


Chanakya Niti : चाणक्य की ये 6 बातें, शरीर को बिना अग्नि के ही जला देती हैं


Aryan Khan Drugs Case: अनन्या ने आर्यन को अरेंज करवाया गांजा, दोस्तों को दिखाया NCB का डर, यहां पढ़िए पूरी Chat