Rahu Dosh: कुंडली में अगर ये ग्रह है खराब तो ससुराल से कभी न बिगाड़ें, घेर लेती हैं मुसीबतें
Rahu: ग्रहों का हमारे जीवन से बहुत गहरा रिश्ता है. ग्रह अच्छे हो तो सब अच्छा चलता रहता है, जहां ग्रह की दशा खराब होती है वहां दिक्कतें आने लगती है. कौन- सा वो ग्रह है जिससे मुसीबतें घेर लेती हैं.
Rahu: कुछ ग्रह हमारी कुंडली में शुभ प्रभाव डालते हैं और कुछ ग्रह अशुभ, ऐसा ही एक ग्रह है राहु. राहु ग्रह को ससुराल का कारक माना गया है. जिन लोगों का राहु खराब होता है, उन लोगों को ससुराल के लोगों से बिगाड़ कर नहीं रखनी चाहिए. जिन लड़कियों की कुंडली में राहु की स्थिति खराब होती है उन लड़कियों को ससुराल में वाद-विवाद से बचना चाहिए.
कुंडली में राहु का दोष आपके जीवन में हानि ला सकता है, इसी के साथ ही समस्याएं उत्पन्न हो सकती है, जिससे आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ऐसा माना गया है कुंडली में अगर राहु की छाया है तो आपके काम बिगड़ने लगते हैं. आपकी शादी में दिक्कतें आने लगती हैं. अगर आपका राहु खराब है तो आप ससुराल पक्ष में जो काम अच्छा भी करने जाएंगे वो गलत हो जाएगा. ऐसी स्थिति में आपको अपना हर कदम सोच समझ कर रखना चाहिए.
राहु शांत करने के उपाय (Rahu Upay)
- राहु के दोष को कम करने के लिए भगवान शिव और विष्णु जी की पूजा करें.
- शनिवार और सोमवार के दिन जल में काले तिल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं
- रोजाना सुबह राहु मंत्र का जाप करें.
- अपने नहाने के पानी में कुश डाल कर नहाएं.
- रात के समय एक सूप में नीला वस्त्र, काले तिल,लोहा, तेल इन सबको बांधकर रख दें, अगले दिन इसको जल में प्रवाहित कर दें.
- शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा जरुर करें.
- साथ ही शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जरुर जलाएं.
- काले कुत्ते को बुधवार के दिन से शुरु करके 7 दिन कर रोटी खिलाएं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो लड़कियां अपने आप को राहु के प्रभाव से अपना बचाव कर लेती हैं उनका वैवाहिक जीवन सफल रहता है, जो लड़कियां नहीं कर पाती उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
Chanakya Niti: संकट के समय याद रखें चाणक्य की 3 बातें, बाल भी बांका नहीं कर पाएगा कोई
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.