Rahu Ke Sanket: वैदिक ज्योतिष में राहु को बहुत क्रूर ग्रह माना गया है. कुंडली में राहु दोष हो तो व्यक्ति के जीवन में कई अशुभ घटनाएं होने लगती हैं. नींद ठीक से न आना, डरावने सपने आना, सोते समय बार-बार डर जाना, शरीर में कमजोरी या फिर बहुत अधिक आलस कुंडली मे राहु के अशुभ होने का संकेत देते हैं. जब राहु के अशुभ फल दे रहा हो तो उसे शांत करने के प्रयास करने चाहिए. जानते हैं कि राहु दोष से बचने के क्या उपाय किए जा सकते हैं.
राहु दोष के लक्षण
कुंडली में राहु अशुभ होता है तो व्यक्ति के नाखून और बाल कमजोर होने लगते हैं. राहु की अशुभ छाया पड़ने पर घर में मौजूद पालतू जानवर या फिर पक्षी अचानक मर जाता है. परिवार के सदस्यों के बीच बिना किसी बात के मनमुटाव होने लगता है. राहु दोष लगने पर पति-पत्नी के संबंधों में दरार आने लगती है. यहां तक की कई बार तलाक तक की भी नौबत आ जाती है.
राहु की अशुभ छाया पड़ने पर घर के आसपास बार-बार सांप दिखाई देता है. व्यक्ति का दिमाग असंतुलित हो जाता है और वो अधिकतर भ्रमित रहने लगता है. राहु के अशुभ होने पर पेट संबंधित समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है.
राहु दोष दूर करने के उपाय
कुंडली में राहु की स्थिति ठीक करने के लिए हर सोमवार और शनिवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए और काले तिल अर्पित करना चाहिए. सुबह स्नान करने के बाद 'ऊँ रां राहवे नम:' मंत्र का 108 बार जाप करें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पानी में कुश डालकर नहाने से भी कुंडली से राहु दोष कम होता है.
बुधवार से शुरू करके सात दिनों तक काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाने से राहु दोष काफी कम हो जाता है. जिनकी कुंडली में राहु पीड़ित हो उन लोगों को नीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए और शराब और मांस से परहेज करना चाहिए.
जो लोग राहु के अशुभ प्रभाव से परेशान हों उन्हें शिवजी की विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए. सच्चे मन से भगवान शिव की आराधना करने से शिवजी प्रसन्न होते हैं और राहु का नकारात्मक प्रभाव कम पड़ता है. राहु की महादशा से परेशान जातक को शिव साहित्य, शिवपुराण आदि का पाठ करना चाहिए.
ये भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.