Rahu : जीवन में अचानक बढ़ जाएं परेशानी तो समझ लें ये ग्रह कर रहा है गड़बड़
Rahu Ka Prabhav : राहु ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में अचानक होने वाली घटनाओं का कारक माना गया है. जब ये परेशान करने लगे तो क्या उपाय करने चाहिए, जानते हैं.
![Rahu : जीवन में अचानक बढ़ जाएं परेशानी तो समझ लें ये ग्रह कर रहा है गड़बड़ Rahu Effects Upay If problems suddenly increase in life then understand that Rahu Planet Making Mess Rahu : जीवन में अचानक बढ़ जाएं परेशानी तो समझ लें ये ग्रह कर रहा है गड़बड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/21/faf7a66245d5efff87c01a96c09912f4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahu : ज्योतिष शास्त्र में राहु को पाप ग्रह कहा गया है. कलियुग में ये बेहद प्रभावी ग्रह माना गया है. राहु शुभ और अशुभ दोनों तरह के फल प्रदान करता है. लेकिन आमतौर पर माना जाता है कि पाप ग्रह होने के कारण ये खराब फल ही प्रदान करता है. 12 अप्रैल को राहु का बड़ा राशि परिवर्तन हुआ है. राहु वर्तमान समय में मेष राशि में गोचर कर रहा है, जों मंगल की राशि मानी गई है.
राहु अशुभ कैसे होता है?
राहु बहुत जल्द अशुभ होने वाला ग्रह है. यदि राहु अशुभ हो जाए तो इसका आसानी से पता लगाया जा सकता है. पता चलने के बाद राहु का तुरंत उपाय करना चाहिए नहीं तो ये अत्यंत खराब फल देने में तनिक भी देर नहीं करता है. जीवन में जब इस तरह की स्थितियां दिखने लगें तो ये खराब राहु के लक्षण हैं-
- लगातार धन की हानि
- रोग का पता न चलना
- बड़े भाई-बहनों से संबंध खराब होने लगें
- शत्रुओं की संख्या बढ़ने लगे
- प्रतिद्वंदी परेशान करने लगें
- बने बनाए काम बिगड़ने लगे
- घर का माहौल खराब होने लगे
- नशे की लत लग जाए
- मानसिक तनाव रहना
इस परिस्थिति में तुरंत ही राहु का उपाय आरंभ कर देना चाहिए. समय रहते यदि उपाय न किए जाएं तो राहु भयंकर परिणाम प्रदान करता है.
राहु को कैसे खुश करें?
ज्योतिष शास्त्र में राहु को एक मायवी ग्रह बताया गया है. इस ग्रह को समझना बहुत ही मुश्किल माना गया है. राहु को एक साहसी ग्रह भी बताया गया है. राहु को ठीक रखने के लिए इन बातों का ध्यान रखना चाहिए-
- गलत संगत को फौरन छोड़ दें
- गलत कामों से तौबा करें
- नशा आदि से दूर रहें
- नकारात्मक विचारों को दिमाग पर हावी न होने दें
- विद्वान लोगों की बातों को गंभीरता से सुनें
- भगवान शिव की पूजा करें
- लोभ न करें
- धन का प्रयोग किसी का अहित करने के लिए न करें
- पशु-पक्षियों की सेवा करें
- गरीबों को दान दें
- स्त्रियों का सम्मान करें
- नियमों का पालन करें
- ज्ञान हासिल करें
Vastu Dosha: घर में कांटेदार पौधा लगाने से क्या होता है? नहीं जानते हैं तो जान लें
Astrology : इन राशि के लोगों को समझाना होता है बहुत ही मुश्किल, निकालते हैं बाल की खाल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)