Rahu Nakshatra Transit 2022: ज्योतिष शास्त्र में राहु का एक पाप ग्रह माना गया है. राहु एक मायवी ग्रह है, जिसके बारे में ये कहा जाता है कि जीवन में अचानक घटित होने वाली घटनाओं के पीछे इसी ग्रह का हाथ होता है. पंचांग के अनुसार बीते 14 जून 2022 से राहु भरणी नक्षत्र में आ चुका है. जिसका स्पष्ट गोचर 12 जुलाई 2022 को होने जा रहा है. ये इन राशियों के लिए कैसा रहेगा, जानते हैं भविष्यफल-
मेष राशि (Aries)- वर्तमान समय में राहु आपकी ही राशि में विराजमान है. मेष राशि वालों को राहु अचानक कुछ बड़ा प्रदान कर सकते हैं. ये शुभ भी हो सकता है और अशुभ भी. इसलिए सर्तक रहें. वाहन का प्रयोग सावधानी से करें. इस दौरान अपने संबंधों पर ध्यान दें. संतान पर ध्यान दें. दांपत्य जीवन में तनाव और कलह की स्थिति न बनने दें.
तुला राशि (Libra)- राहु का भरणी नक्षत्र में आना तुला राशि वालों को धन से जुड़ी समस्याएं प्रदान कर सकता है. इस दौरान आपके खर्चों में अचानक वृद्धि हो सकती है. वाणी दोष के कारण करीबी और मजबूत संबंध भी प्रभावित हो सकते हैं. विदेश जाने में दिक्कत आ सकती है. व्यापार में अधिक परिश्रम करने की स्थिति बनेगी. इस दौरान कर्ज लेने से पहले किसी जानकार व्यक्ति से सलाह अवश्य लें.
धनु राशि (Sagittarius)- राहु की अशुभता से मानसिक तनाव में वृद्धि हो सकती है. इस दौरान महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता पाने में बाधा और मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. धनु राशि वाले इस दौरान अपनी सेहत का भी ध्यान रखें. पेट संबंधी रोग परेशान कर सकता है. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. धन की हानि हो सकती है या कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है. भगवान शिव की पूजा करें. सोमवार को भगवान शिव को 5 बेलपत्र चढ़ाएं.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.