Rahu: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में राहु को एक विशेष ग्रह माना गया है. इसकी महिमा समझ से बाहर है. इसीलिए राहु को मायावी ग्रह बताया गया है. राहु पाप ग्रह है, लेकिन इसका अर्थ ये कतई नहीं है कि ये सदैव बुरे फल ही प्रदान करता है. कुछ स्थितियों में ये बहुत शानदान फल भी प्रदान करता है, जिसकी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं.


राहु का स्वभाव (Rahu Effect)
राहु को जीवन में अचानक होने वाली घटनाओं का कारक बताया गया है. राहु के बारे में ये कहा जाता है कि ये व्यक्ति का घमंड तोड़ने वाला ग्रह है. जीवन में अचानक अच्छी या बुरी होने वाली घटनाओं के पीछे राहु की भूमिका मानी गई है. कुंडली (Kundli) में यदि ये शुभ नहीं है तो ये बुरी आदत, बुरी संगत भी प्रदान करता है. दांपत्य जीवन प्रभावित होता है, प्रेम संबंधों में भी बाधा प्रदान करता है. सेहत से जुड़ी ऐसी समस्या दे सकता है तो देर से ज्ञात होती है.


राहु की प्रिय राशियां (Rahu favorite Zodiac Signs)
राहु सभी के लिए बुरा नहीं है. राहु कुछ स्थितियों में अच्छे फल भी प्रदान करता है. राहु की कुछ प्रिय राशियां भी हैं जहां पर बैठकर राहु बहुत ही शुभ फल प्रदान करता है. इन राशियों के बारे में आइए जानते हैं-


सिंह राशि (Singh Rashi)- सिंह राशि को मिथुन की प्रिय राशि बताया गया है. जब राहु सिंह राशि में हो तो ये बहुत ही शुभ प्रदान करता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिंह राशि का राहु जीवन में अचानक धन लाभ कराता है, ये जीवन को बदलने वाला होता है. राहु सभी प्रकार के सुख प्रदान करता है.


वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi)- ये राशि भी राहु की अति प्रिय राशि है. जिन लोगों की वृश्चिक राशि है, उन्हें राहु अच्छे फल प्रदान करता है. ऐसे लोग व्यापार और नौकरी में बहुत शानदार प्रर्दशन करते हैं. इनके आय के स्त्रोत कई होते हैं. धन की कमी नहीं रहती है. ये जीवन में अचानक उच्च पद प्राप्त करते हैं.


Astrology: 21 अगस्त को सिंह, कन्या, मकर और मीन राशि में बनेगा उत्तम संयोग, चमकेगा भाग्य


Weekly Horoscope 2022: 15 अगस्त से 21 अगस्त तक का जानें अपना साप्ताहिक राशिफल


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.