Rahu Gochar 2023: ज्योतिष गणना के मुताबिक़ नए साल यानी 2023 में सभी प्रमुख ग्रहों का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. इसी क्रम में शनि के बाद दुनिया को सबसे अधिक भयभीत करने वाले ग्रह राहु 30 अक्टूबर 2023 तक मेष में गोचर करते रहेंगे. इसके बाद वे मेष राशि की यात्रा पूरी करके मीन राशि में गोचर करेंगे. ग्रहों के राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव होता है. आइए जानते हैं कि राहु ग्रह का सकारात्मक प्रभाव किन-किन राशियों पर पड़ सकता है.


क्या होता है राहु का सकारात्मक प्रभाव


ज्योतिष शास्त्र  में राहु को बहुत तेज बुद्धि वाला ग्रह माना गया है. जिनकी कुंडली में राहु शुभ स्थिति में होते हैं. उनके करियर और कारोबार में बहुत तेज तरक्की होती है. जो लोग नौकरी पेशा से जुड़े होते हैं उन्हें कई प्रकार के लाभ मिलते हैं.


इन राशियों पर पड़ेगा शुभ प्रभाव


मेष राशि : राहु मेष राशि से निकलकर मीन में प्रवेश करेंगे. ऐसे में इस राशि वालों के लिए अच्छा समय शुरू होने वाला है. राहु गोचर से इन राशि वालों को धन लाभ मिलेगा. जिसके कारण इनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. व्यापार और करियर में विशेष लाभ होगा.


मिथुन राशि : इनकी कई इच्छाएं पूरी हो सकती है. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आर्थिक लाभ होगा.


कर्क राशि : राहु का मीन राशि में गोचर कर्क राशि के लोगों के लिए अच्छा भाग्य लेकर आ रहा है. हालांकि इन्हें धैर्य पूर्वक परिश्रम करने की जरूरत होगी. राहु गोचर के प्रभाव से इनके बिजनेस में सफलता मिलेगी. कारोबार में वृद्धि होगी. घर और वाहन खरीदने के योग बनें हैं. कोई रुका हुआ कार्य संपन्न हो सकता है.


कुंभ राशि : कार्यस्थल पर समय आपके पक्ष में रहेगा. उच्चाधिकारियों एवं सहयोगियों का साथ मिलेगा. आर्थिक स्थिति रहेगी.


मीन राशि : राहु के राशि परिवर्तन से इन्हें धन लाभ होने के योग बन रहें हैं. निवेश करने के लिए यह समय सबसे उत्तम होगा. उधार दिया हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है. करियर में सफलता मिल सकती है.


 यह भी पढ़ें 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.