Rahu Transit 2023: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों के परिवर्तन का विशेष महत्व माना जाता है. जब भी कोई ग्रह गोचर करता है तो इसका सभी राशियों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. सभी ग्रहों में शनि के बाद राहु और केतु को ही ऐसा ग्रह माना जाता है जो जीवन में परेशानियां बढ़ाने का काम करते हैं. राहु जल्द अपनी चाल बदलने वाला है. राहु 30 अक्टूबर को अपनी वक्री चाल चलते हुए मेष राशि से निकलकर देव गुरु के अधीन आने वाली मीन राशि में प्रवेश करेंगे. राहु का ये गोचर कुछ राशियों के लिए बहुत मुश्किल भरा रहने वाला है. जानते हैं इन राशियों के बारे में.


तुला राशि (Libra)



तुला राशि के जातकों के लिए राहु का ये गोचर अच्छा नहीं रहने वाला है. इसके प्रभाव से आपके दांपत्य जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. व्यापार में आपको भारी नुकसान हो सकता है. आपके लिए गए कुछ निर्णय आपके विपरीत जा सकते हैं जिससे हानि की स्थिति बन सकती है. व्यावसायिक साझेदार में भी दरार पैदा हो सकते हैं. व्यापार में कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं. जीवनसाथी से किसी बात पर वाद-विवाद बढ़ सकता है. राहु के गोचर के दौरान आपको बहुत धैर्य से काम लेना होगा. इस दौरान आपको किसी भी तरह का कर्ज लेने से बचना चाहिए. 


वृश्चिक राशि (Scorpio)


वृश्चिक राशि के जो जातक कारोबार से जुड़े हैं, उन्हें राहु के इस गोचर से बहुत घाटा होने वाला है. आर्थिक मामलों निर्णय लेते समय बहुत सावधानी रखें वरना भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. जल्दबाजी में आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है. आपका स्वास्थ्य इस समय कमजोर रहेगा. सेहत को लेकर कोई भी लापरवाही ना बरतें. राहु के गोचर के दौरान आपकी बुद्धि भ्रमित हो सकती है. इसकी वजह से आप कई ऐसे निर्णय ले सकते हैं जो आपके पक्ष में नहीं रहेंगे. प्रेम संबंधों के लिए यह समय अच्छा नहीं रहेगा. जीवन में कई तरह की चुनौतियां आ सकती हैं.


धनु राशि (Sagittarius)


धनु राशि के लोगों के लिए यह गोचर बहुत अशुभ रहने वाला है. इसके प्रभाव से आपका पारिवारिक जीवन कुछ असंतुलित हो सकता है. आप किसी तरह के कानूनी पचड़े में भी पड़ सकते हैं. इस दौरान आप तरह-तरह की कल्पनाएं करेंगे. संतान पक्ष की तरफ से कुछ ऐसी खबर सुनने को मिल सकती है जिसके लिए आप तैयार नहीं थे. प्रेम संबंधों के लिए यह समय अच्छा नहीं रहेगा. विद्यार्थियों को चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. इस समय आपकी सेहत भी बिगड़ सकती है. पेट से संबंधित कोई रोग आपकी परेशानियां बढ़ा सकता है. यह समय आपको तनाव देने वाला रहेगा.


ये भी पढ़ें


ऑफिस की टेबल पर भूलकर भी ना रखें ये चीजें, रुक जाएगी तरक्की


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.