Shani Dev Effect: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मौजूदा समय में राहु ग्रह मेष राशि में संचरण कर रहे हैं. वहीं शनि देव मकर राशि में उल्टी चाल से चल रहें हैं. मकर राशि में रहते हुए वक्री शनि का चतुर्थ केंद्रीय प्रभाव मेष राशि पर है. जिसकी वजह से शनि देव का प्रभाव राहु ग्रह पर भी आ गया है. शनि के प्रभाव से राहु मजबूत हो गए हैं क्योंकि शनि देव और राहु में मित्रता है. ऐसे राहु के शक्तिशाली होने का प्रभाव इन 4 राशियों पर सकारात्मक असर पड़ेगा. इससे उन्हें अच्छा धनलाभ हो सकता है.


इन राशियों को होगा बेहद लाभ


मेष राशि: इस समय आपके मान- सम्मान में वृद्धि होगी. किस्मत का पूरा सहयोग मिलेगा. सारे कार्य सफल होंगे. जो काम काफी दिनों से अटके हुए हैं, वे अब पूरे हो जायेंगे. व्यापार में अच्छा मुनाफा होने से धनलाभ होगा. नौकरी कर रहे लोगों को प्रमोशन या इंक्रीमेंट मिलेगा.


कर्क राशि: इस समय आपको नौकरी के लिए नए-नए ऑफर आ सकते हैं. नौकरी में प्रमोशन भी मिल सकता है. इस समय आपके सुख-समृद्धि के साधनों में बढ़ोत्तरी होगी. इससे आपको बेसुमार धनलाभ हो सकता है. आपके भौतिक सुखों में वृद्धि होगी. व्यापार के नए आर्डर मिलने से व्यापार और मुनाफा दोनों बढ़ेगा.


तुला राशि: इस समय तुला राशि के जातकों के पराक्रम और साहस में बढ़ोत्तरी होगी. समाज में अप्रत्याशित मान-सम्मान मिलेगा. व्यापार और नौकरी में आपका प्रदर्शन बेहतर रहेगा. मुख्य रूप से जिन लोगों का व्यापार शनि ग्रह से जुड़ा है, उन्हें अच्छा धन लाभ होगा. वैवाहिक जीवन में थोड़ा तनाव देखने को मिल सकता है. जो लोग पार्टनरशिप में काम कर रहें है, उन्हें इस समय कुछ सजग रहने की जरूरत है.


मकर राशि: शनि और राहु के प्रभाव से मकर राशि वालों को इस समय प्रापर्टी का सुख प्राप्त हो सकता है. आप कोई वाहन खरीद सकते हैं. नई नौकरी के ऑफर भी आयेंगे. ये ऑफर आपको लाभ दिलाएंगे.  



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.